नगरीय निकायों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के प्रदर्शन के ऑडिट बिन्दुओं पर चर्चा
May 26, 2023, 20:59 IST
| 
प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीरज मंडलोई ने नगरीय निकायों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के प्रदर्शन के लिए किए जा रहे ऑडिट बिंदुओं पर चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव ने स्वच्छता सर्वेक्षण और स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित कार्यों में सुधार के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रदेश को नंबर एक बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाएँ। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री भरत यादव, अपर आयुक्त श्री अवधेश शर्मा, महालेखाकार प्रिया पारीक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।