​​​उपभोक्ता संतुष्टि और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मुख्य लक्ष्य : ऊर्जा मंत्री

 ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने पूजा-अर्चना कर किया पदभार ग्रहण
 | 
MP-1
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को विधिवत पूजा-अर्चना कर मंत्रालय में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता संतुष्टि, गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति और बिजली उत्पादन में वृद्धि करना हमारा मुख्य लक्ष्य है।

 

मंत्री श्री तोमर ने कहा कि प्रशासनिक खर्चे कम करके बिजली दरों को नियंत्रित करने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मेंटेनेंस के लिये की जाने वाली बिजली कटौती में पानी के सप्लाई के समय का ध्यान रखा जायेगा। मंत्री श्री तोमर ने बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि बिजली की बचत करें और समय पर बिजली बिल का भुगतान करें। इससे विद्युत कंपनियों की देनदारी कम होगी, जिससे बिजली की दरें बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

इस दौरान प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे, ओएसडी ऊर्जा विभाग श्री विजय गौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।