प्रोजेक्ट एप्रेजल सह कन्वर्जेंस समिति का गठन

 अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान समिति के अध्यक्ष होंगे
 | 
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के निर्देशों के अनुरूप प्रोजेक्ट एप्रेजल सह कन्वर्जेंस समिति के अध्यक्ष होंगे। मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग उपाध्यक्ष होंगे। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के आदेशानुसार सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस आशय के आदेश जारी कर दिये गये हैं।

 

इसके अलावा सदस्य के पक्ष में प्रतिनिधि नीति आयोग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, गृह विभाग, जल संसाधन, ऊर्जा विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी, राज्य स्तरीय तकनीकी स्त्रोत सहायता संस्थान, राज्य अनुसूचित जाति आयोग, दूरसंचार, समाज कल्याण के क्षेत्र में उपलब्ध प्रतिष्ठित व्यक्ति, भारत सरकार के ग्रामीण विकास, भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रलाय और अपर मुख्य सचिव, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग समिति के सदस्य सचिव नियुक्त किया गया।

 

राज्य स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक आवश्यकतानुसार बुलाई जा सकेगी लेकिन वर्ष में एक बार समिति की बैठक आवश्यक रूप से होगी।

 

समय-समय पर आयोजित समिति की बठैकों में योजना, योजना के उद्देश्य फण्ड की व्यवस्था, विभिन्न विकास विभागों को उनकी नियमित योजना के साथ अनुसूचित जाति उपयोजना मद में प्राप्त होने वाले बजट आंवटन का कन्वर्जेंस, कार्य योजना का निर्धारण, ग्राम विकास योजना का अनुश्रवण, मुल्यांकन और क्रियान्वयन की समीक्षा होगी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।