मुख्यमंत्री डॉ. यादव का खजुराहो विमानतल हुआ आत्मीय स्वागत
Jan 16, 2024, 16:57 IST
|
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को ट्रांजिट विजिट पर नई दिल्ली से वायुयान द्वारा छतरपुर जिले के खजुराहो स्थित विमानतल पहुंचे। इस मौके पर वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री दिलीप अहिरवार, पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायक श्रीमती ललिता यादव, विधायक श्री अरविन्द पटेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या अग्निहोत्री, नगर पालिका परिषद छतरपुर की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौरसिया, खजुराहो नगर परिषद के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार, राजनगर नगर परिषद अध्यक्ष श्री जीतू वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव यहाँ से हेलीकॉप्टर द्वारा सतना जिले के मझगवां और चित्रकूट में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए।