केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को लाये और लाभ दिलायें: ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल

 ग्रामीण विकास मंत्री दमोह के बरी कनौरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में हुए शामिल
 | 
पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गये पात्र हितग्राही को आगे लायें और उन्हें लाभ दिलायें। ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल गुरूवार को दमोह जिले के बरी कनौरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होकर जनता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की कार्य प्रणाली का परिणाम है कि सरकार ढूंढने निकली है कि कोई जरूरतमंद केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित तो नहीं रह गया है। यदि कोई वंचित रह गया है तो उसे लेकर आए और लाभ दिलायें। निचले स्तर पर निर्णय और न्याय करने की प्रक्रिया को इससे ज्यादा और पारदर्शी नहीं बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी से कोई त्रुटि रह गई है तो उसे सुधारने का मौका प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दिया है, इसलिए इसे मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी कहते, जो हर काम के पूरा होने की गारंटी है।

 

मंत्री श्री पटेल ने कहा यह जो मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी है वह इसी बात की गारंटी है कि यदि कोई स्थानीय पात्र व्यक्ति का नाम किसी कारणवश छूट गया है, तो आज के बाद उसका नाम लिस्ट में दर्ज हो जाना चाहिए। आप सभी को घर पर ही मौका मिला है, इसलिए योजनाओं का लाभ अवश्य लें। मंत्री श्री पटेल ने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सबसे पिछड़ी जनजातियों को चिन्हित किया है। जनजातीय वर्ग के 100 लोगों की आबादी वालें गांव में भी प्रधानमंत्री सड़क जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की पीएम-जनमन योजना में जनजातियों को आवास निर्माण के लिये 2 लाख रूपये दिए जाएंगे, पहले 1 लाख 20 हजार रूपये मिलते थे। अब सरकार मकान बना कर दे रही है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि लोगों के पास पानी पहुंच जाये, सड़क पहुंच जाये।

 

 मंत्री श्री पटेल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों पर पहुंचकर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने छात्र-छात्राओं से सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं के संबंध में चर्चा की। छात्राओं ने सरकार से मिलने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

 

ब्रजेश रानी को मिला उज्जवला गैस कनेक्शन
मंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के स्टाल पर पहुंचकर ग्रामीण महिला ब्रजेश रानी को उज्जवला गैस कनेक्शन प्रदान किया। उन्होंने गैस का सही तरह से उपयोग करने की सलाह भी दी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।