भोपाल ऐतिहासिक शूटिंग विश्व कप के भव्य उद्घाटन समारोह के लिए तैयार

आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल
भोपाल में 30 देशों के करीब 200 निशानेबाज हिस्सा ले रहे है। भाग लेने वाले प्रमुख नामों में पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में मौजूदा ओलिंपिक चेंपियन जीन क्विकमपोइक्स, इवेंट में रियो ओलिंपिक चेंपियन जर्मनी के क्रिश्चियन रिट्ज और महिलाओं की एयर राइफल विश्व चैंपियन यूएसए की एलिसन मैरी वीज़ जैसे अन्य शामिल होंगे। पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल में भारत के मौजूदा विश्व चेंपियन, रुद्राक्ष पाटिल भी एक्शन में दिखाई देंगे, साथ ही दो मौजूदा एयर पिस्टल विश्व चेंपियन, चीन के लियू जिनयाओ और लू काइमन भी एक्शन में दिखाई देंगे।
पहली बार भारत पहुँचे ISSF अध्यक्ष
आईएसएसएफ़ के अध्यक्ष श्री लुसियनों रॉसी और उनकी धर्मपत्नी सुश्री लॉरा रॉसी सोमवार को भोपाल पहुँचे। खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा रहे सिंधिया ने भोपाल एयरपोर्ट पर उनका पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया। श्री रॉसी ने कहा कि भारत हर क्षेत्र में उभरता हुआ देश है। खेलों के क्षेत्र में भी भारत ने अपनी अलग पहचान बनाई है। खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा की वर्ल्ड कप का आयोजन न सिर्फ़ हमारे लिए गर्व का विषय है बल्कि इस आयोजन के बाद हमारा आत्म-विश्वास भी बड़ जाएगा और हम भविष्य में ऐसे अंतरराष्ट्रीय चेंपियनशिप कर सकेंगे।