एक ही छत के नीचे मिल रहा है, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभः ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

 | 
mp-6
विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य हर गरीब व जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ मिले। शिविरों के माध्यम से हम जन जन तक पहुंचकर उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान कर रहे हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार की उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, पीएम स्व निधि सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ एक ही छत के नीचे मिल रहा है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह विचार विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्वालियर में आयोजित शिविर में व्यक्त किए।

 

नगर निगम ग्वालियर के जोन क्रमांक 1 वार्ड 1,4,5 के लिए रामाजी का पुरा एवं जोन क्रमांक 05 वार्ड 12,16,17 के लिए रेशम मील बस्ती के अंदर शिविर का आयोजन किया गया। रामाजी का पुरा पर आयोजित हितग्राही शिविर के दौरान 9683 हितग्राहियों ने एवं रेशम मिल बस्ती में आयोजित शिविर में 10012 हितग्राहियों ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लिया।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।