बद्रीनाथ धाम एवं हरिद्वार में श्रृद्धालुओं के लिये आश्रम, धर्मशाला का होगा निर्माण - उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

 | 
MP-4
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि लक्ष्मणबाग संस्थान रीवा की स्वामित्व की जमीनों में बद्रीनाथ धाम एवं हरिद्वार में श्रृद्धालुओं के लिये आश्रम, धर्मशाला तथा आश्रम स्थल का निर्माण कराया जायेगा। श्री शुक्ल ने लक्ष्मणबाग परिसर रीवा में आयोजित बैठक में कहा कि आश्रम के निर्माण से विन्ध्य एवं रीवा वासियों को देवभूमि में रूकने में सुगमता होगी। उप मुख्यमंत्री ने गौशाला परिसर में गौ-माता की सेवा की।

 

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि आश्रम व धर्मशाला में कमरों के अतिरिक्त, हाल का भी निर्माण कराया जायेगा इससे प्रवचन व धार्मिक अन्य आयोजनों सुगमता से किये जा सके। उल्लेखनीय है कि बद्रीनाथ धाम में 3 हजार वर्गफीट तथा हरिद्वार में 12 हजार 500 वर्गफीट जमीन लक्ष्मणबाग संस्थान रीवा के स्वामित्व की हैं। पूर्व मंत्री श्री पुष्पराज सिंह सहित संस्थान के सदस्य एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।