True Love vs Attraction: आज खुलेगी आपके प्यार की पोल, इन संकेतों के माध्यम से जाने आपका प्यार ट्रू लव है या केवल अट्रेक्शन?

प्‍यार और अट्रेक्शन में  थोड़ा सा अंतर होता है जिसे समझने में लंबा वक्‍त गुजर जाता है। यदि आप भी किसी रिलेसनशिप में हैं और जानना चाहते हैं कि आपको अपने पार्टनर से केवल आकर्षण है या ट्रू लव। तो बस आपको हमारे बताए हुए तरीके से खुद को रिलेट करिए..

 | 
love vs attraction
आज के समय में प्‍यार में पड़ना और ब्रेकअप होना बहुत आम सी बात हो गई है। लोगों को जितनी जल्दी प्यार हो जाता है, उतनी ही आसानी से ब्रेकअप भी हो जाता है। कई बार जब हम किसी के प्रति इतने अट्रैक्ट हो जाते हैं, कि हम समझ नही पाते वह महज अट्रेक्शन है या प्‍यार। प्‍यार और अट्रेक्शन में  थोड़ा सा अंतर होता है जिसे समझने में लंबा वक्‍त गुजर जाता है। यदि आप भी किसी रिलेसनशिप में हैं और जानना चाहते हैं कि आपको अपने पार्टनर से केवल आकर्षण है या ट्रू लव। तो बस आपको हमारे बताए हुए तरीके से खुद को रिलेट करिए..

क्या आप भी देखते ही हो थे गए दीवाने

प्‍यार (Love) एक लंबी सतत प्रक्रिया होती है, कई बार तो लोग पहली नजर में ही प्‍यार (love at first sight) में पड़ जाते हैं।  कई बार आप किसी के साथ ज्यादा समय गुजारते हैं बाद में उसके प्‍यार में पड़ते हैं। पहली नजर का प्‍यार ज्यादातर आकर्षण ही होता है। जब आप किसी के साथ रहकर उसके व्यवहार और व्यक्तित्व से प्रभावित होकर प्‍यार में पड़ते हैं तो वो प्यार स्थायी होता है। वहीं पहली नजर का प्‍यार लुक (Look) और सौंदर्य (smartness) पर निर्भर करता है। आपका प्यार कौन सा है? Read More. Indian Railway : देश की पहली ट्रेन, जिसमें यात्री ना तो खा ही सकेंगे मांसाहारी (Non-Vegetarian) और न ही ले जा सकेंगे, रेलवे के द्वारा बड़ा ऐलान

अपने प्रेमिका की याद आना

जिसे सच्चा प्यार होता है वह लांग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप(Long distence relationship) में भी अपने प्‍यार को बनाए रखते हैं। उन्‍हें अपने प्‍यार की चिंता होती है और वो लंबे समय तक उसका इंतजार करते हैं। लेकिन अट्रेशन में इसका उलट होता है, पार्टनर के दूर जाते ही नए प्यार की तलाश शुरू हो जाती है। 

love

खुद से ज्यादा अपने प्रेमिका की चिंता सताना 

क्‍या आपको अपने पार्टनर की परेशानी अपनी लगती है या उसकी चिंता आपको अपने से ज्यादा रहती है? अगर आपको उसकी सेहत, फाइनेंशियल समस्‍याओं आदि की परवाह है खुद की समस्याओं से भी ज्यादा है तो आपका लव ट्रू है। वहीं यदि आप अपने पार्टनर के साथ जब तक रहते हैं तब तक ही उसके बारे में सोचते हैं तो ये आपका कुछ दिनों का अट्रैक्‍शन है। 

बात न होने पर परेशान होना

यदि आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं, तो कुछ समय तक यदि आपकी उससे बात ना हो आप बहुत ज्यादा परेशान होते हैं। या फिर यदि आप कुछ समय तक उसे देख ना पाए तो भी आप बहुत ज्यादा परेशान होते हैं। वही यदि आपका मन केवल ऐसा है कि बात हुई तो ठीक है न हुई तो भी अच्छा लगता है। या बहुत ज्यादा बुरा नहीं लगता तो ये महज आपका आकर्षण है।

love

दूर रहकर भी खोने का डर न लगना 

क्‍या आपको अपने पार्टनर के दूर जाने के बारे में सोचकर ही गम सताता है या लवर के दूर जाने के बाद भी आपका प्‍यार वैसा ही रहता है। ये दोनों ही चीजें बहुत ही नाजुक से समझने वाली हैं। आकर्षण के चलते कई बार आप अपने पार्टनर के साथ चिपके रहना चाहते हैं लेकिन यदि वो दूर चली जाती है तो फिर आपका प्यार कम हो जाता है। वही अगर सच्‍चा प्‍यार है तो आप उसके दूर जाते ही उसकी कमी महूसस करते हैं लेकिन उसे आपको खोने का डर नहीं रहता।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।