LG K42 हुआ लॉन्च, इस फोन में है मिलिट्री ग्रेड की सुरक्षा, गिरने पर भी नहीं टूटेगी इसकी स्क्रीन

 | 

LG ने भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन LG K42 लाॅन्च किया है। LG का दावा है कि यह मोबाइल अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले कहीं ज्यादा स्ट्रांग होगा। मिलिट्री ग्रेड सुरक्षा के साथ लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की स्क्रीन गिरने पर भी नहीं टूटेगी। 10,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराए गए इस मोबाइल में 4,000mAh की बैटरी है। ट्रिपल रियर कैमरे से लैस LG K42 को MIL-STD-810G सर्टिफिकेशन के साथ बाजार में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें : Republic Day Sale : Amazon और फ्लिपकार्ट पर पैसा वसूल डील्स, स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर

MIL-STD-810G सर्टिफिकेट मतलब मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन, क्योंकि फोन की बाहरी शैल कुछ होती है जो इसे ठंड और गर्म जैसे माहौल में सुरक्षित रखती है तथा स्क्रैच व खरोंचों से बचाती है। सिर्फ इतना ही नहीं जमीन पर गिरने या किसी चीज से टकराने पर भी फोन डैमेज नहीं होता है। इस फोन का डायमेंशन 76.7 x 165.0 x 8.4एमएम तथा वज़न 182ग्राम का है।

LG K42 पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। स्क्रीन के दोनों साईड जहां बेजल लेस हैं वहीं उपर और नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट मौजूद है। स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल दिया गया है जो बाॅडी से थोड़ा दूर स्क्रीन पर मौजूद है। यह फोन 6.6 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: Flipkart Big Saving Days Sale : 20 जनवरी से होगी शुरू, स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े और फर्नीचर पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

LG K42 को एंडरॉयड 10 ओएस पर पेश किया गया है जो एलजी यूएक्स पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लाॅक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो पी22 चिपसेट दिया गया है। इंडियन मार्केट में यह नया फोन 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे Join
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे Subscribe
Instagram पर फॉलो करे Follow
Faceboook Page फॉलो करे Follow
Tweeter पर फॉलो करे Follow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे Join

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।