प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले तोहफे आप भी ला सकते हैं अपने घर, नीलामी में ऐसे लगाएं बोली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को देश और विदेशों में कई तरह के गिफ्ट्स मिलते रहते हैं फिलहाल अब एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले हुए गिफ्टस (PM modi gifts) की नीलामी की जा रही है। 
 | 
PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-विदेश में कई तरह के तोहफे मिलते रहते हैं। अब एक बार फिर पीएम मोदी को मिले तोहफों की नीलामी हो रही है। अगर आप भी पीएम मोदी को दिया गया तोहफा अपने घर लाना चाहते हैं तो नीलामी के जरिए इस पर बोली लगा सकते हैं। इसमें 100 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये और इससे भी ज्यादा तक के उपहार शामिल हैं।READ ALSO:-UP : धर्म एक ही है और वो है सनातन धर्म, सनातन पर हमला हुआ तो मानवता संकट में पड़ जायेगी, CM योगी आदित्यनाथ

 

प्रदर्शनी कहाँ आयोजित की जा रही है?
आपको बता दें कि यह प्रदर्शनी नई दिल्ली के राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, जयपुर हाउस में आयोजित की जा रही है। प्रदर्शनी का समय सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक है।

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इसकी जानकारी दी है. पीएम मोदी ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि 2 अक्टूबर से NGMA दिल्ली में एक प्रदर्शनी शुरू हो रही है जिसमें पिछले कुछ सालों में मुझे दिए गए उपहार और स्मृति चिन्ह प्रदर्शित किए जा रहे हैं। इन उपहारों की नीलामी की जा रही है, आप इस नीलामी में भाग ले सकते हैं।

 

ई-नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा
अगर आप भी का तोहफा अपने घर लाना चाहते हैं तो ई-नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं. इसके लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आप pmmementos.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके बाद ही आप नीलामी में भाग ले सकते हैं। आपको बता दें कि इस नीलामी से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल सरकार 'नमामि गंगे' प्रोजेक्ट के लिए करेगी।

 monika

2019 में पहली बार नीलामी हुई थी
इन उपहारों की सरकार पहले ही नीलामी कर चुकी है। साल 2019 में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीब 1900 उपहारों की नीलामी हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र को अलग-अलग देशों से पेंटिंग, मूर्तियां, शॉल, पगड़ी, जैकेट जैसे कई बेशकीमती तोहफे मिले। इन्हें भी नीलामी के जरिये बेचा गया। 2019 में सरकार ने दो बार नीलामी की थी और साल 2020 में भी दो बार नीलामी आयोजित की गई थी।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।