सुबह-सुबह की सैर निकली महिला पर 15 आवारा कुत्तों ने किया हमला, चीखी-चिल्लाई, फिर चप्पल से मार कर बचाई अपनी जान; खौफनाक Video आया सामने
घटना हैदराबाद के मणिकोंडा के चित्रपुरी हिल्स की है, जहां सुबह की सैर पर निकली एक महिला को कम से कम 15 कुत्तों ने घेर लिया और उसे काटने की कोशिश की। वीडियो में देखें कि महिला ने कैसे अपनी जान बचाई।
Jun 23, 2024, 13:37 IST
|

देश के कई शहरों में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. आवारा कुत्तों को लेकर समाज में लोगों की राय भी बंटी हुई है, यही वजह है कि कई बार इस मुद्दे पर बहस और झगड़े देखने को मिलते हैं. हाल ही में हैदराबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, वीडियो में दिख रहा है कि करीब 15 कुत्तों ने एक महिला पर हमला कर दिया. वायरल वीडियो हैदराबाद के मणिकोंडा के चित्रपुरी हिल्स का बताया जा रहा है. जहां सुबह की सैर के लिए निकली एक महिला पर 15 आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। Read also:-बालों की 'फायर कटिंग' कराते समय आ गई आफत में जान, पूरे सिर में लग गई आग; देखें वीडियो कैसे बची युवक की जान
सुबह करीब 6 बजे कुत्तों ने महिला को घेर लिया और उसे काटने की कोशिश की लेकिन महिला डरी नहीं. महिला ने पहले तो हाथ में कोई सामान लेकर कुत्तों को भगाने की कोशिश की लेकिन बाद में उसने अपनी चप्पल निकाल ली.
#Hyderabad----
— NewsMeter (@NewsMeter_In) June 22, 2024
A woman living in Chitrapuri hills in Manikonda was attacked by more than 10 stray dogs on Saturday, while she was on her morning walk. The woman though fell down fought back and managed to escape from the dogs.
The woman's husband took on social media to… pic.twitter.com/awtbOIAklz
चप्पलों से मार कर कुत्तों को भगाया!
वीडियो में दिख रहा है कि जिस जगह कुत्तों ने महिला को घेरा है, वहां कोई और मौजूद नहीं है. महिला बचाव के लिए चीखती-चिल्लाती रही लेकिन कोई नहीं आया. जब महिला वहां से भागने की कोशिश की तो वह गिर गई. इसके बाद कुत्तों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया. तभी महिला ने अपनी चप्पलों से कुत्तों को भगाने की कोशिश की। जब कुत्ते थोड़ा पीछे हटे तो वह उठकर भागने लगी।
इसी बीच एक स्कूटी सवार व्यक्ति वहां पहुंचा और फिर महिला की जान में जान आई। साथ ही कुछ लोग कुत्तों को भगाते हुए भी देखे जा सकते हैं। महिला ने बिना डरे कुत्तों का सामना किया और बचाव के हर संभव तरीके अपनाए, यही वजह है कि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि कुत्तों के इस हमले के बाद अब उसके पति ने प्रशासन से कुत्तों को भगाने और सुरक्षित माहौल मुहैया कराने की मांग की है।
घटना के बारे में बताते हुए महिला के पति ने कहा कि इन कुत्तों को आस-पास खाना न दें, ताकि वे भाग जाएं। अगर खाना देना है तो सोसायटी के गेट के बाहर दें। वह भाग्यशाली रही कि वह कुत्तों से बच गई, लेकिन अगर कोई बुजुर्ग या बच्चा इनका शिकार हो जाए तो क्या होगा? वहीं कई स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से इस समस्या पर ध्यान देने की मांग की है।
