वह सेक्स के बाद मेरी वेजाइना चेक करता है, कहता है मैं प्रेगनेंसी रोकती हूं; अमेरिका में रह रहे पति पर पत्नी ने लगाए आरोप

अमेरिका में पति के साथ रह रही महिला ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए भारतीय दूतावास और भारत सरकार के सीनियर ऑफिसर को दिए शिकायत पत्र में इसकी जानकारी दी। 
 | 
america news
एक नवविवाहित महिला ने अपने पति पर बंधक बनाने, यौन शोषण करने और दहेज मांगने का आरोप लगाया है। महिला की शादी इसी साल मार्च में हुई थी और वह शादी के बाद पति के साथ अमेरिका चली गई थी। महिला ने अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास और भारत सरकार के सीनियर ऑफिसर को दिए शिकायत पत्र में इसकी जानकारी दी। 

 

महिला ने अपने शिकायत में लिखा,"मेरे पति ने मुझे बिना किसी आर्थिक सहायता के छोड़ दिया है, मेरे पास वापिस जाने के लिए कोई जगह नहीं है। भारत में मेरे माता-पिता ने मेरे ससुर से मदद मांगी, लेकिन वह मुझे मेरे पति के साथ रहने के लिए दहेज की मांग कर रहे हैं।"

 

महिला ने बताया कि मेरा पति मुझ पर प्रेगनेंसी रोकने का आरोप लगाता है। "कई बार, उसने मेरा वजाइना (योनी) चेक किया। ये देखने के लिए कि मैं प्रेग्नेंसी रोकने के लिए क्या कर रही हूं। सेक्स के बाद कभी वह  फोन की फ्लैशलाइट से चेक करता था तो कभी उंगलियों से चेक करता। सेक्स के बाद वह मुझ पर चिल्लाता और कहता था कि मैं प्रेग्नेंसी को रोक रही हूं।"
महिला ने कहा,"वह अपने पति के साथ 1 मार्च 2021 को अमेरिका आई थी और मेक्लैन में रह रही थी। इसके मेरे पति घरेलू हिंस करने लगे और मेर घरवालों से दहेज मांगने लगे।" महिला ने आरोप लगाया कि जब भी वॉशरूम जाती थी तो उनका पति आरोप लगाता था कि वह अपनी प्रेग्नेंसी रोकने के लिए बाथरूम में कुछ करती हैं।

 

छात्र वीजा पर है पति

 

महिला ने अमेरिकी विदेश विभाग से संपर्क जानकारी दी है कि उनका पति एफ-1 स्टूडेंट वीजा के तहत यहां रह रहा है और एक फ्रेडी मैक कंपनी में ओप्शनल प्रैक्टिकल ट्रैनिंग(ओपीटी) पर कार्यरत है। महिला ने बताया कि 15 जून को उनके पति ने उनके साथ बहुत मारपीट की, गालियां दी और शोषण किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को कॉल किया। वह वाशिंगटन डीसी के वर्जीनिया के मैक्लेन में रह रहे थे।

 

काउंटी पुलिस ने बचाया

 

महिला ने शिकायत में लिखा कि पुलिस ने उनकी मदद की। फेयरफैक्स काउंटी पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ अपराध का मामला दर्ज किया है। महिला ने पीटीआई को कहा,"मुझे पुलिस ने बताया और उसकी निर्दयता के चलते मेरी जिंदगी खतरे में थी।"

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।