Video : अमेरिकी यूट्यूबर सड़क किनारे दुकान लगाने वाले नाई की भारतीय मसाज से पहुंचा "स्पेस"; एलन मस्क को दी ये सलाह

यूट्यूबर मैक्स मैकफर्लिन: अमेरिकी यूट्यूबर ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भारत में सड़क किनारे मसाज कराते नजर आ रहे हैं। मसाज करवाने के बाद उन्होंने एलन मस्क को भी दे दी बड़ी सलाह। 
 | 
YouTuber
भारत घूमने आए यूट्यूबर को एक भारतीय नाई ने ऐसा मसाज दिया कि उसने एलन मस्क को इस नाई को नौकरी पर रखने की सलाह दे दी। दरअसल, घूमते-घूमते यूट्यूबर सड़क किनारे बैठे एक नाई के पास पहुंचा और मसाज करने को कहा। मसाज से ये यूट्यूबर इतना खुश हुआ कि उसने एलन मस्क को बड़ी सलाह दे डाली। Read Also:-UP : मालगाड़ी में 100 किमी तक पहियों के बीच बैठे मासूम बच्चे की आरपीएफ ने बचाई जान, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला Video

 

नाई की मसाज से यूट्यूबर हुआ खुश
यूट्यूबर मैक्स मैकफर्लिन ने अपने यूट्यूब चैनल पर 9 मिनट का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह दिल्ली के नेहरू प्लेस में एक दुकान पर नाई से मसाज कराते नजर आ रहे हैं। नाई की मसाज से मैक्स बहुत खुश हुआ और बोला- मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं "स्पेस" में आ गया हूं।

 

उसने कहा कि एलन मास्क को इस शख्स को नौकरी पर रख लेना चाहिए क्योंकि वह "स्पेस" की यात्रा में मदद कर सकता है। मैक्स उस आदमी की मसाज से बहुत प्रभावित हुआ और उसने इसके लिए उसे बहुत सारे पैसे दिए। जब मैक्स ने पूछा कि मसाज के लिए कितना भुगतान करना होगा, तो मसाज करने वाले ने कहा जो भी आप की इच्छा हो दे दो। तब मैक्स ने उससे कहा 200 ठीक है। 

 KINATIC

हालांकि मैक्स ने नाई को 500 रुपये के कई सारे नोट दिए, मैक्स के इस वीडियो को यूट्यूब पर अब तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इस पर लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। आपको बता दें कि एलन मस्क को लेकर खबर आई थी कि वह इन दिनों काफी तनाव में हैं, ऐसे में मैक्स ने सुझाव दिया कि वह भी मेरी तरह एक अच्छी मसाज ले सकते हैं।

 whatsapp gif

आपको बता दें कि मैक्स पिछले कुछ सालों से पूरे एशिया में यात्रा कर रहा है और भोजन, घूमने की जगहों और लक्जरी जीवन के बारे में वीडियो बना रहा है। हाल ही में वह दिल्ली आए थे, जहां उन्होंने नेहरू प्लेस में सड़क किनारे मसाज करवाया, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।