गंगा नदी में जबरदस्त उफान, कागज की नाव की तरह बह गईं पार्किंग में खड़ी गाड़ियां; देखें वीडियो
उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा नदी में जबदस्त उफान आ गया। जिसके बाद नदी में कई कारें तैरती नजर आईं। कारों को कागज की नाव की तरह तैरता देख लोगों ने वीडियो बनाना भी शुरू कर दिया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। गंगा नदी में कई नई कारें भी बह गईं।
Jun 30, 2024, 00:05 IST
|
उत्तराखंड के हरिद्वार में पहली बारिश में ही कई कारें गंगा नदी में बह गईं। दरअसल, ये कारें खरखरी श्मशान घाट के पास बरसाती नदी की पार्किंग में खड़ी थीं। भारी बारिश के बाद बरसाती नदी उफान पर आ गई और तेज बहाव ने कारों को सीधे गंगा नदी में बहा दिया। कुछ ही देर में कारें बहने लगीं और लोग चीखने-चिल्लाने लगे। पुलिस के मुताबिक, इनमें कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था। वहीं, सोशल मीडिया पर कारों के बहने का वीडियो वायरल हो रहा है। बारिश के बीच अचानक कई कारें गंगा में बह गईं और हर की पौड़ी तक पहुंच गईं।READ ALSO:-UP : 'पीएम सूर्य गृह योजना' को बढ़ावा देगी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार, चलेगा जागरूकता अभियान
हरिद्वार में जल प्रलय जैसा नज़ारा
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) June 29, 2024
सुखी नदी में दर्जनों वाहन बह गए, हालात बेक़ाबू।लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जया गया। #haridwar #ganga #HeavyRains pic.twitter.com/8YWgMcraM8
लोगों ने बनाए वीडियो और कर दिए वायरल किए
नई कारों को गंगा में बहता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने अपने मोबाइल निकालकर इनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। माना जा रहा है कि ये कारें नदी किनारे बनी पार्किंग से बहकर हरिद्वार पहुंची हैं। कई कारें बिल्कुल नई हैं। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये कारें कहां से बहकर हरिद्वार पहुंची हैं। कुछ कारें हर की पौड़ी के पास पुल के नीचे फंस गईं, जबकि कुछ क्षतिग्रस्त होकर आगे बह गईं। यह मामला श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों के लिए कौतूहल का विषय बन गया है।
नदियों और पहाड़ों से खिलवाड़ नही , वरना अंजाम तुम्हारे सामने है , ये #Haridwar का वीडियो है
— Durgesh Shukla (@mydurgeshshukla) June 29, 2024
अभी भी सुधर जाओ.... जाहिलों
#Flood #Rain pic.twitter.com/JotP9crxol
पुलिस जांच में पता चला है कि उत्तरी हरिद्वार में सूखी नदी पर बने कॉजवे से वाहन बह गए हैं। दरअसल, कई बार लोग पार्किंग का पैसा बचाने के लिए अपने वाहनों को कॉजवे पर पार्क कर देते हैं। जिससे जंगल से अचानक पानी सूखी नदी में आने से वाहन बह जाते हैं। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है। सिटी कोतवाली के एएसआई सत्येंद्र बुटोला ने बताया कि वाहन सूखी नदी के किनारे खड़े थे। जंगल से आ रहे बारिश के पानी के कारण ये वाहन बह गए। इन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।