ऋषिकेश में पर्यटकों ने मचाया उत्पात, एक-दूसरे पर चलाए लात-घूंसे और चप्पू, देखें वीडियो वायरल

उत्तराखंड के ऋषिकेश की गंगा घाटी में घूमने आए पर्यटक अब एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे हैं। इसका सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देख सकते हैं।
 | 
RISHIKESH
उत्तराखंड के ऋषिकेश की गंगा घाटी में नशे की लत और अभद्रता के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। जिसको लेकर पुलिस ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई भी करती है। इसी बीच राफ्टिंग को लेकर पर्यटकों, गाइड और राफ्टिंग कारोबारियों के बीच मारपीट के वीडियो भी सामने आने लगे हैं। शांति के चंद पलों के लिए ऋषिकेश की गंगा घाटी में पहुंचने वाले पर्यटकों की अभद्रता बढ़ती जा रही है। यह वायरल वीडियो इसकी पुष्टि कर रहा है। READ ALSO:-Uttarakhand 'देवताओं की झील' देखने की कोशिश में 9 लोगों की मौत, 15,000 फीट पर 'महातूफान' में फंसे थे ट्रैकर्स, 13 लोगों को सुरक्षित बचाया

 


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दिन पहले शिवपुरी के गंगा घाट पर राफ्टिंग करने के लिए कुछ पर्यटक आपस में भीड़ गए। बीच-बचाव करने आए राफ्टिंग गाइड भी इस मारपीट का शिकार हो गए। विवाद सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं रहा, पर्यटक एक दूसरे पर लात-घूंसे और हाथापाई और एक-दूसरे को चप्पू से भी मारते नजर आ रहे हैं। 

 KINATIC

गौरतलब है कि हर वीकेंड पर हजारों की संख्या में पर्यटक खूबसूरत नजारों के साथ ही साहसिक पर्यटन का लुत्फ उठाने उत्तराखंड की इस ऋषिनगरी में पहुंचते हैं। इसी बीच कुछ असामाजिक तत्व पूरे पर्यटन क्षेत्र का माहौल भी खराब कर देते हैं। हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।