विश्व प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, 40 से ज्यादा दुकानें जलकर हुई राख, देखें Video

चैत्र नवरात्रि शुरू होने से एक दिन पहले विश्व प्रसिद्ध मंदिर गर्जिया देवी में भीषण आग लग गई। आग लगने से गर्जिया मंदिर परिसर में लगी प्रसाद की दुकानें जलकर राख हो गईं।
 | 
Fire at Garjiya Devi Temple
Fire at Garjiya Devi Temple: उत्तराखंड के रामनगर स्थित विश्व प्रसिद्ध मंदिर गर्जिया देवी में सोमवार को आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, यह आग मंदिर परिसर में लगी, जिससे 40 से ज्यादा प्रसाद विक्रेताओं की दुकानें जल गईं। हालांकि सूचना मिलने के बाद फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल अभी घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। READ ALSO:-चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, जानिए कैसे करें बुकिंग और कौन से दस्तावेज लगेंगे?

 

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर गर्जिया देवी मंदिर परिसर में एक दर्जन से ज्यादा दुकानों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी भयानक हो गई कि 40 से ज्यादा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयानक थी कि वहां मौजूद लोग भी इसे नहीं बुझा सके और आखिर में उन्हें फायर सर्विस की टीम को बुलाना पड़ा। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

 

40 दुकानों आई आग की चपेट में 
हादसे के वक्त कई लोग मंदिर में दर्शन के लिए गए थे, ऐसे में आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। सौभाग्य से मंदिर आग से बच गया। पहले एक दुकान में आग लगी और फिर धीरे-धीरे आसपास की दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं।  इस आग से कितना नुकसान हुआ? अभी तक कोई आकलन नहीं किया गया है। 

 KINATIC

चेत्र नवरात्रि कल से शुरू हो रही है
आपको बता दें कि कल से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है, इसी को देखते हुए दुकानदारों ने अपनी दुकानों में लाखों रुपये का सामान भर रखा था। लेकिन आग लगने से सारा सामान जलकर खाक हो गया। प्रभावित दुकानदारों का कहना है कि आग इतनी भयानक थी कि वे उसे बुझा भी नहीं सके। इस आग में उनका मोबाइल फोन, खाने का सामान, प्रसाद और पैसे सब जलकर राख हो गए। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।