उत्तराखंड में केजरीवाल का बड़ा ऐलान: कहा- आप सरकार बनीं तो 6 महीने में ही एक लाख सरकारी नौकरी, 5000 का भत्ता देंगे

उत्तराखंड चुनावों को लेकर दिल्ली के सीएम ने केजरीवाल की दूसरी गारंटी के तहत 'हर घर रोजगार, तब तक 5000 रुपए' देने का ऐलान किया।

 | 
Meerut me Kejriwal : महापंचायत में कहा अभी तक की केंद्र की सभी सरकारों ने  किसानों को ठगा
Uttarakhand Election 2022 : उत्तरप्रदेश के साथ ही उत्तराखंड में भी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) की नजर भी इस बार उत्तराखंड की सत्ता पर है। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही है। इसी कड़ी में आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvid Kejriwal) हलद्वानी पहुंचे। यहां उन्होंने उत्तराखंड चुनावों को लेकर केजरीवाल की दूसरी गारंटी के तहत 'हर घर रोजगार, तब तक 5000 रुपए' देने का ऐलान किया

 

केजरीवाल ने कहा कि अगर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। इसके अलावा रोजगार मिलने तक हर महीने पांच हजार रुपये का भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा नौकरी में उत्तराखंड के लोगों को 80% आरक्षण भी देने का ऐलान किया गया है। Read Also : कौन बनेगा मुख्यमंत्री: अंबिका सोनी ने पंजाब का CM बनने से किया इनकार, अब हिंदू और सिख चेहरे पर उलझी कांग्रेस

 

केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को वोट देंगे तो हर महीने एक नया सीएम मिलेगा, लेकिन अगर आप हमें वोट देंगे तो हम पांच साल के लिए एक स्थिर सीएम देंगे। उन्होंने कहा कि हमें वोट देने से उत्तराखंड में पलायन रुकेगा। Read Also : CM योगी ने पेश किया 4.5 साल का रिपोर्ट कार्ड, कहा- पहले मुख्यमंत्री अपना आवास बनाते थे, हमने 42 लाख गरीबों को घर दिए

 

सीएम अरविंद केजरीवाल के 6 बड़े ऐलान

  • उत्तराखंड में AAP की सरकार बनी तो हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया कराएंगे
  • जब तक रोजगार नहीं मिलता तब तक परिवार के एक युवा को 5 हजार रुपए दिया जाएगा
  • सरकार और प्राइवेट में 80% नौकरी, उत्तराखंड के बच्चों के लिए रिजर्व होंगी
  • सरकार बनने पर 1 लाख सरकारी नौकरी देंगे
  • उत्तराखंड के युवाओं के लिए नौकरी देने वाला जॉब पोर्टल लॉन्च होगा
  • रोजगार और पलायन मामलों का नया मंत्रालय बनाया जाएगा ( इसका मकसद युवाओं को पलायन करने से रोकने के लिए कदम उठाना, पलायन कर चुके लोगों को वापिस बुलाने के लिए प्लान बनाना)

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।