हरिद्वार : सड़कें पूरी तरह जलमग्न, कांवड़ियों का ट्रक तेज बहाव में बह गया, खौफनाक मंजर वीडियो में हुआ कैद
हरिद्वार पुलिस के अनुसार अब तक की जांच में पता चला है कि गलत पार्किंग के कारण यह हादसा हुआ है।धर्मनगरी में 2 घंटे से लगातार बारिश हो रही है।
Aug 1, 2024, 14:42 IST
|
यहां लगातार हो रही बारिश के कारण हरिद्वार की सड़कें जलमग्न हो गई हैं। बुधवार देर शाम धर्मनगरी के बरसाती नाले में कांवड़ियों का एक ट्रक बह गया। यह भयावह दृश्य वीडियो में कैद है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 2 घंटे तक लगातार हुई बारिश के बाद हरिद्वार प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। कांवड़ियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे तेज बहते पानी में न जाएं। आपको बता दें कि इससे पहले आज तेज बहते गंगा में बहे एक दर्जन से अधिक लोगों को बचा लिया गया था।READ ALSO:-UP : बारिश में मनचलों की शर्मनाक हरकत, बाइक पर बैठी महिला को पानी में गिराया, पुलिस अफसरों को फटकार, पूरी चौकी सस्पेंड, 4 हुड़दंगी गिरफ्तार
कई जगहों पर जलभराव, यातायात बाधित
जानकारी के अनुसार, 2 घंटे तक लगातार हुई बारिश के कारण हरिद्वार में कई जगहों पर जलभराव हो गया है। खरखरी श्मशान घाट के पास बरसाती नदी के रास्ते में कई फीट पानी जमा हो गया। इसी बीच यहां खड़ा कांवड़ियों का एक ट्रक गंगा में बह गया। इसके अलावा रानीपुर मोड़ पर भी बारिश का पानी जमा है, जिससे आवाजाही पूरी तरह बाधित है।
जानकारी के अनुसार, 2 घंटे तक लगातार हुई बारिश के कारण हरिद्वार में कई जगहों पर जलभराव हो गया है। खरखरी श्मशान घाट के पास बरसाती नदी के रास्ते में कई फीट पानी जमा हो गया। इसी बीच यहां खड़ा कांवड़ियों का एक ट्रक गंगा में बह गया। इसके अलावा रानीपुर मोड़ पर भी बारिश का पानी जमा है, जिससे आवाजाही पूरी तरह बाधित है।
@khabreelal_news हरिद्वार : सड़कें पूरी तरह जलमग्न, कांवड़ियों का ट्रक तेज बहाव में बह गया, खौफनाक मंजर वीडियो में हुआ कैद pic.twitter.com/9KehSpYO8L
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) August 1, 2024
गलत पार्किंग के कारण हुआ हादसा
बता दें कि बुधवार शाम को अचानक हुई भारी बारिश के कारण धर्मनगरी का जनजीवन प्रभावित है। यातायात पुलिस ने कई सड़कें बंद कर दी हैं। वीडियो के अनुसार आधा दर्जन से अधिक वाहन बारिश के पानी में बह गए हैं। बताया जा रहा है कि गलत पार्किंग के कारण यह हादसा हुआ। कावड़ लेने हरिद्वार आने वाले लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग निर्धारित है, लेकिन कुछ लोगों ने नदी और बरसाती नालों की अस्थायी जगह पर अपने वाहन खड़े कर दिए। जिसके कारण यह हादसा हुआ।