Haridwar : EVM पर निकाला गुस्सा...वोट डालने आया था बुजुर्ग, मशीन उठाकर जमीन पटक दी....

बुजुर्ग वोटर की इस हरकत से बूथ पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहां मौजूद पुलिसकर्मी आरोपी की ओर दौड़े और उसे हिरासत में ले लिया। उसे पकड़कर नजदीकी पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बुजुर्ग मतदाता बार-बार बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रहे थे।
 | 
HARIDWAR
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच हरिद्वार लोकसभा सीट पर एक बुजुर्ग मतदाता द्वारा ईवीएम तोड़ने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बुजुर्ग मतदाता काफी गुस्से में थे। उन्होंने ईवीएम को जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। वह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रहे थे. पुलिस आरोपी बुजुर्ग वोटर से पूछताछ कर रही है। READ ALSO:-विश्व लिवर दिवस : सावधान रहे, शराब नहीं पीते तो भी खराब हो सकता है लिवर, लिवर शरीर में 400 तरह के कार्य करता है

 

मामला हरिद्वार लोकसभा सीट के मतदान केंद्र ज्वालापुर इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 126 का है। बुजुर्ग मतदाता की इस हरकत से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया। उसे पास की रेलवे पुलिस चौकी ले जाया गया। राज्य में अन्य जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। 

 

EVM को उठाकर जमीन पर फेंक दिया
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान जारी है। हरिद्वार लोकसभा सीट पर भी मतदान जारी है. इसी लोकसभा सीट के ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 126 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बुजुर्ग मतदाता ने वोट करते वक्त ईवीएम उठाकर जमीन पर फेंक दी। मतदान कर्मियों और पुलिस ने बमुश्किल उन्हें रोका। उसे हिरासत में ले लिया गया। 

 KINATIC

'बैलेट पेपर से कराएं चुनाव'
इस चौंकाने वाली घटना की जानकारी अधिकारियों को दी गई। जमीन पर फेंकने पर ईवीएम टूट गई। पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा तो वह बैलेट पेपर से वोट देने के लिए जोर-जोर से चिल्ला रहा था। इससे पहले वह वोट डालने के लिए बूथ पर आये था। वह शांति से लाइन में खड़े था। जैसे ही वोट देने की बारी आई, उसने ईवीएम उठाई और जमीन पर फेंककर तोड़ दी। बाद में स्थिति को नियंत्रित करने के बाद मतदान दोबारा शुरू कराया गया। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 45.53 फीसदी मतदान हो चुका है। राज्य की टिहरी, हरिद्वार, गढ़वाल, अल्मोडा और नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।