नैनीताल में बड़ा हादसा, 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार; 5 पर्यटकों की दर्दनाक मौत, रेस्क्यू अभियान जारी....

नैनीताल-कोटाबाग ब्लॉक में बघानी पुल के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई है।
 | 
NAINITAL
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। नैनीताल-कोटाबाग ब्लॉक में बघानी पुल के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। खाई में गिरी कार दिल्ली की बताई जा रही है. जो सड़क से 500 मीटर नीचे गिरा है. कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी क्राइम समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।READ ALSO:-बच्चों की खांसी को हल्के में न लें, चीन के 'रहस्यमय निमोनिया' (Mysterious Pneumonia) पर दिल्ली के डॉक्टरों ने किया आगह....

 

पुलिस ने इस हादसे के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि कोटाबाग ब्लॉक में देवीपुरा-सौड़ मार्ग पर बघनी के पास बीती रात पर्यटकों की कार गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। सड़क हादसे की जानकारी पुलिस प्रशासन को शनिवार दोपहर को हुई।

 Image

हादसा शुक्रवार देर रात हुआ
इस हादसे को लेकर नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि खाई में गिरी गाड़ी का नंबर दिल्ली का है। यह हादसा शुक्रवार देर रात हुआ। हादसे के बाद उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार और एसडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गयी। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। 

 

अभी हाल ही में हुए हादसे में 9 लोगों की जान चली गई थी 
आपको बता दें कि पहाड़ों में आए दिन होने वाले हादसों से हर कोई परेशान है। आए दिन अलग-अलग जिलों से हादसों की खबरें आती रहती हैं। हाल ही में नैनीताल के ओखलकांडा में एक बेहद दुखद हादसा हुआ। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में एक ही परिवार के कई लोगों की मौत हो गई। 

 whatsapp gif

डीएम ने बताया कि जहां हादसा हुआ वह सड़क PMGSY की है, हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। बताया कि सड़क सुधारीकरण के लिए दो एस्टीमेट प्राप्त हुए थे। 22 नवंबर को ही सड़क सुधारीकरण के लिए 9.89 लाख और 3.64 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई थी। विभाग को आज से सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिये गये हैं। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।