UP : यहां बन रहा है उत्तर प्रदेश का तीसरा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पहला रोपवे! जानिए अभी तक कितना हुआ है निर्माण?

उत्तरप्रदेश का तीसरा और पश्चिमी उत्तरप्रदेश का पहला रोपवे जल्द ही मथुरा में शुरू होने जा रहा है। इस रोपवे में श्रद्धालुओं को और भी कई सुविधाएं मिलने वाली हैं। रोपवे के पास भक्तों के लिए एक प्रतीक्षालय, विश्राम कक्ष और एक रेस्तरां भी बनाया गया है।
 | 
MATHURA ROPWAY
मथुरा के बरसाना को राधा रानी का जन्म स्थान माना जाता है। जिसके कारण प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु बरसाना में दर्शन के लिए आते हैं। जिसके केंद्र में श्री लाडली जी महाराज मंदिर (Radharani Temple) है जो बरसाना में मौजूद है। वहां तक पहुंचने के लिए भक्तों को 350 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। भक्तों को राधा रानी के दर्शन के दौरान कोई परेशानी न हो, इसके लिए मथुरा में जल्द ही रोपवे की सुविधा शुरू होने जा रही है।READ ALSO:-Video : हेलमेट में छिपा था काला कोबरा नाग, डर से अटक गई शख्स की सांसें, डसते ही चली जाती जान

 

बरसाना में बनने वाला यह रोपवे श्रद्धालुओं के लिए काफी सुविधाजनक साबित होगा. प्रोजेक्ट इंजीनियर संजय सिंह ने बताया कि इस रोपवे की लंबाई करीब 300 मीटर और ऊंचाई 150 मीटर होगी. जिसका प्रवेश ऊपरी गांव में होगा और यह श्रद्धालुओं को सीधे मंदिर के गेट के पास छोड़ेगा। इस रोपवे में 12 ट्रॉलियां लगाई जाएंगी और प्रत्येक ट्रॉली में लगभग 4 श्रद्धालु यात्रा कर सकेंगे। जिसमें करीब 48 यात्री इस रोपवे के जरिए आसानी से मंदिर तक पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रोपवे का निर्माण लगभग 70-80 फीसदी पूरा हो चुका है। जिसमें ऊंचा गांव के प्रवेश द्वार से लेकर मंदिर तक 6 टावर लगाए गए हैं।

 M

पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पहला रोपवे होगा 
उत्तरप्रदेश का तीसरा और पश्चिमी उत्तरप्रदेश का पहला रोपवे जल्द ही मथुरा में शुरू होने जा रहा है। इस रोपवे में श्रद्धालुओं को और भी कई सुविधाएं मिलने वाली हैं। रोपवे के पास भक्तों के लिए एक प्रतीक्षालय, विश्राम कक्ष और एक रेस्तरां भी बनाया गया है। जिसमें श्रद्धालुओं को सभी जरूरी सुविधाएं भी मिल सकेंगी। इस पूरे प्रोजेक्ट को बनाने में 30 करोड़ रुपये की लागत आई है। 

 

अभी तार और ट्रॉली अभी लगना बाकी
बरसाना धाम में बन रहे रोपवे का 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है। अब रोपवे के संचालन के लिए तार और उस पर चलने वाली ट्रॉली लगना बाकी है। यह माल चीन से आएगा, लेकिन किसी कारणवश वहां से माल की सप्लाई नहीं हो पा रही है। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कहा कि संभावना है कि नए साल के मौके पर इसे श्रद्धालुओं के लिए शुरू कर दिया जाएगा। 
whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।