UP : 'इंटरनेशनल ट्रेड शो' हुआ शुरू, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किया उद्घाटन, स्थानीय उत्पादों को मिलेगी वैश्विक (Global) पहचान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में ग्रेटर नोएडा में UP इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया। इस ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
Updated: Sep 22, 2023, 00:05 IST
|
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो शुरू हो गया है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया। यह उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाला पहला अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो है, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।READ ALSO:-UP : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अधिकारियों को निर्देश; एक सप्ताह के अंदर प्रमाणपत्र देना होगा
25 सितंबर तक चलने वाले इस ट्रेड शो में पांच लाख से ज्यादा दर्शकों के आने की उम्मीद है। इसके साथ ही करीब साठ देशों के पांच सौ से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय खरीदार भी ट्रेड शो में हिस्सा लेंगे।
इंटरनेशनल ट्रेड शो में एक जिला एक उत्पाद मंडप आकर्षण का केंद्र होगा। इंटरनेशनल ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की बेहद खास झलक देखने को मिलेगी।
President Droupadi Murmu inaugurated first Uttar Pradesh International Trade Show at Greater Noida. The President said that this Trade Show is a welcome step for taking the products of Uttar Pradesh to the markets of India and abroad.https://t.co/vfz6Xkf13B pic.twitter.com/dYYPjowhra
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 21, 2023
हर जिले की खास झलक दिखेगी
ट्रेड शो में वाराणसी के हैंडलूम, लखनऊ की चिकनकारी, मैनपुरी की कढ़ाई और मिर्ज़ापुर के कालीनों का लाइव डेमो रखा गया है, ताकि यहां हिस्सा लेने वाले लोग न सिर्फ इन शहरों की खासियत जान सकें, बल्कि उनकी कारीगरी को भी करीब से देख सकें।
ट्रेड शो में वाराणसी के हैंडलूम, लखनऊ की चिकनकारी, मैनपुरी की कढ़ाई और मिर्ज़ापुर के कालीनों का लाइव डेमो रखा गया है, ताकि यहां हिस्सा लेने वाले लोग न सिर्फ इन शहरों की खासियत जान सकें, बल्कि उनकी कारीगरी को भी करीब से देख सकें।
#WATCH | Greater Noida: During the inauguration of the first Uttar Pradesh International Trade Show, UP CM Yogi Adityanath says, "This is the first international trade show of Uttar Pradesh...under the leadership of PM Modi, in the past 6 years, from a sick state UP has emerged… pic.twitter.com/rfoW0IA1J8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 21, 2023
इंटरनेशनल ट्रेड शो में पद्म पुरस्कार से सम्मानित कलाकारों और वैज्ञानिकों के लिए एक विशेष मंडप बनाया गया, जहां सभी कलाकारों और वैज्ञानिकों की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा।
कलाकारों और वैज्ञानिकों की उपलब्धियों के जरिए सरकार उनकी प्रतिभा और राज्य के विकास का खाका खींचेगी और राज्य की जनता को उनकी उपलब्धियों से अवगत कराएगी।
कलाकारों और वैज्ञानिकों के लिए विशेष मंडप
शो में आने वाले लोग न सिर्फ इन सेलिब्रिटीज की उपलब्धियां देखेंगे, बल्कि उन्हें इन सभी लोगों से मिलने का मौका भी मिलेगा। पांच दिनों तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय व्यापार शो में उत्तर प्रदेश सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं को प्रदर्शित किया गया।
शो में आने वाले लोग न सिर्फ इन सेलिब्रिटीज की उपलब्धियां देखेंगे, बल्कि उन्हें इन सभी लोगों से मिलने का मौका भी मिलेगा। पांच दिनों तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय व्यापार शो में उत्तर प्रदेश सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं को प्रदर्शित किया गया।
जनता को इन प्रमुख परियोजनाओं के लाभों से अवगत कराया जाएगा और बताया जाएगा कि वे इन योजनाओं से कैसे लाभान्वित हो सकते हैं। उन योजनाओं के लाभ से भी उन्हें अवगत कराया जायेगा।
ट्रेड शो में 'एक जिला एक उत्पाद' व्यापारियों और खरीदारों के लिए आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र है। क्यूआर कोड को स्कैन करने से विजिटर्स को पूरी जानकारी आसानी से मिल जाएगी।
उत्तर प्रदेश सरकार में एसीएस (MSME) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि इसका उद्देश्य बाजार तक पहुंच बनाना है, ताकि महिला उद्यमियों और स्टार्ट-अप को बाजार मिल सके।