उत्तर प्रदेश पुलिस ने फरार चल रही मुख्तार अंसारी की पत्नी के सिर पर 50 हजार का इनाम, लिस्ट में 15 अपराधी और भी शामिल....

उत्तर प्रदेश पुलिस ने अवैध जमीन हड़पने के मामले में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होने के बाद से अफशां फरार हैं। पुलिस ने अफशां समेत 15 आरोपियों पर यह इनाम घोषित किया है।
 | 
Mukhtar Ansari's wife
उत्तर प्रदेश में माफियाओं के आतंक को खत्म करने के लिए योगी सरकार और पुलिस लगातार कोशिश कर रही है। इसी बीच माफिया मुख्तार की मौत के बाद अब आजमगढ़ पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी लंबे समय से फरार चल रही है। पुलिस ने अब एक मामले में अफशां समेत 15 अपराधियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। READ ALSO:-बिजनोर : फर्जी तरीके से संचालित नर्सिंग होम में प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा

 

डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि मुख्तार अंसारी की पत्नी समेत 15 अपराधियों की सूची तैयार की गई है जिन पर 50-50 हजार रुपये का इनाम जारी किया गया है। मऊ जिले के दक्षिण टोला थाने में दर्ज एफआईआर के बाद गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद अब अफशां अंसारी पर इनाम की कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले पुलिस ने अफशां अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। 

 

डीआईजी आजमगढ़ रेंज वैभव कृष्ण ने बताया कि दक्षिण टोला थाने के रैनी गांव में विकास कंस्ट्रक्शन फर्म के नाम से जमीन ली गई थी। इस जमीन पर गोदाम का निर्माण कराया गया था। इस गोदाम को बाद में एफसीआई को किराए पर दे दिया गया था। यह गोदाम अफशां, मुख्तार के साले अनवर-आतिफ, रविंद्र और जाकिर समेत 5 लोगों के नाम पर लिया गया था। राजस्व विभाग ने जब जांच की तो पता चला कि विकास कंस्ट्रक्शन फर्म ने पट्टे की जमीन को अवैध तरीके से अपने नाम पर दर्ज करा लिया था। 

 KINATIC

राजस्व विभाग की रिपोर्ट 2020 में आई, जिसके बाद मुख्तार की पत्नी, उसके साले और दक्षिण टोला के अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इस मामले के बाद से अफशां फरार चल रही हैं। 2021 में प्रशासन ने कार्रवाई कर इस जमीन को कब्जे से मुक्त भी करा लिया है। 2022 में इस मामले के आधार पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।