HMPV वायरस को लेकर अलर्ट पर उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री योगी ने बुलाई बैठक; अधिकारियों को दिए ये निर्देश

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में कहा कि मानव मेटान्यूमोवायरस (HMPV) या मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क रहे। राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सर्दी के मौसम में आम जनता की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
 | 
HMVP
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में कहा कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) या मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क रहे। भीषण ठंड और शीतलहर के कारण सर्दी, खांसी, सांस से संबंधित मरीजों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को अच्छी चिकित्सा सुविधाएं मिलनी चाहिए। जांच हो या दवाओं की उपलब्धता, सब कुछ दुरुस्त होना चाहिए। आम आदमी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ना चाहिए।READ ALSO:-दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को मतगणना; मुख्य चुनाव आयुक्त ने जारी किया कार्यक्रम

 

बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में आदित्यनाथ योगी ने कहा कि ठंड के मौसम में आम लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में शीतलहर चल रही है। बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर यह विशेष सतर्कता बरतने का समय है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी क्षेत्रों में इलाज के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।

 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि चाहे सर्दी, खांसी, बुखार जैसी मौसमी समस्या हो या कोई अन्य गंभीर बीमारी, सभी प्रकार के मरीजों को समुचित चिकित्सा सहायता मिलनी चाहिए। बीमार लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सभी सेक्टरों में जाकर लोगों की देखभाल करे, जरूरत पड़ने पर उन्हें समुचित चिकित्सा सहायता दी जाए।

 SONU

भारत में HMPV के छह मामले
बता दें कि आईसीएमआर ने चीन में तेजी से फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) के भारत में छह मामले पाए जाने की पुष्टि की है। आईसीएमआर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया है कि इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक डॉ. अतुल गोयल के मुताबिक HMPV वायरस नया नहीं है। यह वायरस भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में लंबे समय से सक्रिय है। अगर सर्दियों में फैलने वाले सामान्य निमोनिया वायरस की बात करें तो सर्दियों में इसके संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, लेकिन भारत में इसके संक्रमण के बढ़ने के कोई संकेत नहीं हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।