उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग की नई योजना, स्मार्ट मीटर डिस्कनेक्शन-रीकनेक्शन पर लगेगा इतना पैसा....

उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से पैसे वसूलने की नई योजना बनाई है। पावर कॉरपोरेशन बिजली उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को मैसेज अलर्ट भेजने और कनेक्शन काटने और दोबारा कनेक्शन लेने पर शुल्क वसूलने की रणनीति बनाई जा रही है।
 | 
SMART METER
उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से पैसे वसूलने की नई योजना बनाई है। पावर कॉरपोरेशन बिजली उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को मैसेज अलर्ट भेजने और कनेक्शन काटने और दोबारा जोड़ने पर चार्ज लेने की रणनीति बनाई जा रही है। पावर कॉरपोरेशन की ओर से दिए गए प्रस्ताव के मुताबिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर कनेक्शन जोड़ने और काटने पर 50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।READ ALSO:-1 जुलाई से हो रहा है इन नियमों में बदलाव, जानिए इनका आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर?

 

बिजली काटने का मैसेज भेजने पर 10 रुपये का चार्ज
वहीं, रिचार्ज खत्म होने के बाद बिजली काटने का मैसेज भेजने पर भी कॉरपोरेशन 10 रुपये चार्ज लेने की तैयारी कर रहा है। अभी तक इन दोनों सेवाओं पर किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाता है। पावर कॉरपोरेशन के इस प्रस्ताव का राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने विरोध किया है। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन ने जिन दोनों सुविधाओं पर चार्ज लेने का प्रस्ताव दिया है, वे सिस्टम जनरेटेड हैं, तो इसके लिए चार्ज कैसे लिया जा सकता है।

 KINATIC

पूरे देश में कहीं नहीं लिया जाता चार्ज
पूरे देश में कहीं भी एसएमएस अलर्ट के लिए 10 रुपये का चार्ज नहीं लिया जाता है। रीकनेक्शन और डिस्कनेक्शन पर शुल्क देना पड़ता है क्योंकि कनेक्शन को डिस्कनेक्ट और रीकनेक्ट करने के लिए विभाग को सीढ़ी लेकर जाना पड़ता है। इसके लिए मैनपावर की जरूरत होती है। जबकि स्मार्ट प्रीपेड मीटर में रीकनेक्शन और डिस्कनेक्शन ऑनलाइन होता है, इसमें मैनपावर का इस्तेमाल नहीं होता। उन्होंने बताया कि बकाया होने पर कनेक्शन काटने से पहले उपभोक्ता को 15 दिन का लिखित नोटिस देने का प्रावधान है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।