उत्तर प्रदेश के DGP ने दिए निर्देश; त्योहारों के दौरान बाजारों में सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात करें, सोशल मीडिया पर भी नजर रखें
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने धनतेरस, दिवाली, भैया दूज और छठ पूजा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डीजीपी ने कहा है कि, बाजारों में भीड़ को देखते हुए सभी एसपी सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती करें।
Updated: Oct 28, 2024, 21:18 IST
|
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने धनतेरस, दिवाली, भैया दूज और छठ पूजा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डीजीपी ने कहा है कि, बाजारों में भीड़ को देखते हुए सभी एसपी सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती करें। सराफा बाजार में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। इसके अलावा बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, शॉपिंग मॉल और भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।READ ALSO:-बिजनौर : पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, एक गौ तस्कर गिरफ्तार, एक मौके से फरार; पैर में लगी गोली
एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय रखा जाए
धनतेरस, दिवाली आदि के अवसर पर सराफा बाजारों और अन्य बाजारों में काफी भीड़ होती है। महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में खरीदारी करने निकलते हैं। जारी विज्ञप्ति के अनुसार, डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं और पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए। साथ ही सादे कपड़ों में पुरुष/महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए। बाजारों में एंटी रोमियो स्क्वॉड को भी सक्रिय रखा जाए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अधिक से अधिक संख्या में पुलिस/पीएसी बल के साथ सघन पैदल गश्त करें। पूर्व में घटित घटनाओं के दृष्टिगत हॉट स्पॉट चिन्हित कर पेट्रोलिंग/पिकेट ड्यूटी तथा यूपी-112 वाहनों की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
अधिकारियों के साथ की जाए चेकिंग
डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि छोटी से छोटी सूचना को भी पूरी गम्भीरता से लिया जाए तथा वरिष्ठ अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर विवाद का समाधान करने तथा संवेदनशीलता को समाप्त करने के लिए कठोर एवं प्रभावी उपाय सुनिश्चित किए जाएं। आवश्यकतानुसार सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को भी शामिल किया जाए। जिलों में रिजर्व पुलिसकर्मियों की टीम गठित कर क्यूआरटी के रूप में रखा जाए तथा उनके पास दंगा नियंत्रण के सभी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि विस्फोटक सामग्री/पटाखा विक्रेताओं के लाइसेंस धारकों की सूची थानावार तैयार की जाए। उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी एवं अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ विस्फोटक सामग्री के निर्माण स्थलों की आकस्मिक एवं प्रभावी चेकिंग की जाए। विस्फोटक सामग्री एवं पटाखों के भण्डारण एवं विक्रय को आबादी वाले क्षेत्रों से दूर रखा जाए तथा पर्याप्त संख्या में अग्निशामक यंत्रों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अग्निशमन विभाग के कार्मिकों को 24X7 सतर्क/सतर्क रखा जाए।
महत्वपूर्ण नम्बरों का प्रचार-प्रसार किया जाए: डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाजार, मनोरंजन स्थल, पार्क, मल्टीप्लेक्स आदि पर पुलिस की पुख्ता व्यवस्था की जाए तथा थानों, अधिकारियों के नाम व अन्य महत्वपूर्ण नम्बरों का प्रचार-प्रसार किया जाए। विभिन्न शहरों, कस्बों व मोहल्लों में पूर्व से गठित शांति समितियों, व्यापार मंडल पदाधिकारियों व धर्मगुरुओं के साथ जिला/थाना स्तर पर गोष्ठी आयोजित की जाए तथा सम्मानित नागरिकों, शांति समितियों के सदस्यों व डिजिटल वालंटियर आदि का सक्रिय सहयोग लिया जाए। डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक थाने पर उपलब्ध त्यौहार रजिस्टर व रजिस्टर संख्या 8 में उपलब्ध प्रविष्टियों का अध्ययन किया जाए। किसी भी नई परम्परा को न होने दिया जाए।
शरारती तत्वों पर नजर रखें
डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि असामाजिक/अवांछनीय तत्वों पर विशेष नजर रखी जाए तथा आवश्यकतानुसार ऐसे तत्वों के विरुद्ध कठोर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। भीड़/दंगा नियंत्रण से संबंधित उपकरण तैयार रखे जाएं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका तत्काल उपयोग किया जा सके। डीजीपी ने निर्देश दिया है कि जनपदों के सभी धार्मिक स्थलों के आस-पास प्रातः पोस्टर चेकिंग पार्टियां निकालकर सघन चेकिंग की जाए। इस दौरान शरारती/असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर कड़ी निगरानी रखी जाए। जनपदों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों को थानावार सूचीबद्ध कर उनकी क्रियाशीलता का परीक्षण किया जाए। महत्वपूर्ण हॉटस्पॉट एवं संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाए।
डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि असामाजिक/अवांछनीय तत्वों पर विशेष नजर रखी जाए तथा आवश्यकतानुसार ऐसे तत्वों के विरुद्ध कठोर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। भीड़/दंगा नियंत्रण से संबंधित उपकरण तैयार रखे जाएं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका तत्काल उपयोग किया जा सके। डीजीपी ने निर्देश दिया है कि जनपदों के सभी धार्मिक स्थलों के आस-पास प्रातः पोस्टर चेकिंग पार्टियां निकालकर सघन चेकिंग की जाए। इस दौरान शरारती/असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर कड़ी निगरानी रखी जाए। जनपदों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों को थानावार सूचीबद्ध कर उनकी क्रियाशीलता का परीक्षण किया जाए। महत्वपूर्ण हॉटस्पॉट एवं संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाए।
डीजीपी ने निर्देश दिया है कि जनपद अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एक्सेस कन्ट्रोल की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सूचनाओं का संज्ञान लेकर कार्यवाही की जाए। जनपद अयोध्या के सभी धर्मशालाओं, होटलों, ढाबों, सराय आदि पर सतर्क दृष्टि रखी जाए तथा संदिग्ध व्यक्तियों/स्थानों की सघन चेकिंग सुनिश्चित की जाए।
डीजीपी ने निर्देश दिया है कि महत्वपूर्ण स्थानों पर 24X7 पुलिस पिकेट की व्यवस्था की जाए तथा जनपद में आने-जाने वाले सभी मार्गों पर सुगम यातायात हेतु पार्किंग/ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट/होल्डिंग एरिया आदि को चिन्हित कर समुचित पुलिस व्यवस्था की जाए। इसके अलावा सरयू नदी के प्रवाह/बहिर्वाह मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा सरयू नदी में गश्त के लिए उचित एसओपी तैयार की जाए।
कार्यक्रम स्थल की चेकिंग की जाए
डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि दीपोत्सव के दौरान वीआईपी व विशिष्ट व्यक्तियों के आने-जाने वाले स्थानों तथा सभी कार्यक्रम स्थलों की चेकिंग की जाए। महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाए। भैयादूज, गोवर्धन पूजा आदि के अवसर पर रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों के साथ ही नदियों व घाटों पर समुचित पुलिस व्यवस्था करते हुए विशेष सतर्कता रखी जाए। नदियों व घाटों पर आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए तथा स्थानीय गोताखोरों/जल पुलिस/बाढ़ राहत पीएसी की व्यवस्था की जाए तथा फ्लड लाइट व वैकल्पिक प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म की सघन मॉनिटरिंग की जाए तथा किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट का तत्काल खंडन किया जाए तथा दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि दीपोत्सव के दौरान वीआईपी व विशिष्ट व्यक्तियों के आने-जाने वाले स्थानों तथा सभी कार्यक्रम स्थलों की चेकिंग की जाए। महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाए। भैयादूज, गोवर्धन पूजा आदि के अवसर पर रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों के साथ ही नदियों व घाटों पर समुचित पुलिस व्यवस्था करते हुए विशेष सतर्कता रखी जाए। नदियों व घाटों पर आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए तथा स्थानीय गोताखोरों/जल पुलिस/बाढ़ राहत पीएसी की व्यवस्था की जाए तथा फ्लड लाइट व वैकल्पिक प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म की सघन मॉनिटरिंग की जाए तथा किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट का तत्काल खंडन किया जाए तथा दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।