UP : डांस करते समय 45 साल के शख्स की मौत का Video, खइके पान बनारस वाला गाने पर कर रहा था, गिरा और फिर उठा ही नहीं
अयोध्या में एक शादी समारोह के दौरान 45 साल का एक शख्स डांस कर रहा था। तभी डांस करते-करते वह जमीन पर गिर पड़ा और दिल का दौरा पड़ने से उस की मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Jul 14, 2023, 00:00 IST
| 
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में डांस करते समय एक युवक की अचानक मौत हो गई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो में शख्स की अचानक मौत को देखकर यूजर्स घबरा गए हैं। राम नगरी में दिलशाद का दिल उन्हें धोखा दे गया। चारों ओर ख़ुशी का माहौल था। हर कोई गा रहा था और नाच रहा था। तभी अचानक 45 साल के दिलशाद का दिल धड़कना बंद हो गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता और कुछ कर पाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी और दिलशाद की सांसें थम चुकी थीं।READ ALSO:-दिल्ली में बाढ़: दिल्ली में सभी स्कूल-कॉलेज रविवार तक बंद, भारी वाहनों की एंट्री नहीं, कुछ इलाकों की बिजली गुल
@khabreelal_news UP : डांस करते समय 45 साल के शख्स की मौत का वीडियो: खइके पान बनारस वाला गाने पर कर रहा था, गिरा और फिर उठा ही नहीं pic.twitter.com/7eeIS67H0j
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR) (@vadhisth) July 13, 2023
मामला अयोध्या जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र के पैगंबर नगर गांव का है। जहां पड़ोस में एक शादी समारोह से पहले जश्न में दिलशाद भी पड़ोसी के तौर पर शामिल हुआ। वहां नाच-गाना चल रहा था। वीडियो में दिलशाद 'खाई के पान बनारस वाला' गाने पर डांस करते नजर आ रहा है, लेकिन अगले ही पल दिलशाद बेहोश होकर जमीन पर गिर जाता है। दिलशाद के गिरते ही लोग कुछ समझ नहीं पाए। जिसके बाद कुछ लोग दिलशाद के पास दौड़े और उसे उठाने की कोशिश की। उस पर पानी छिड़का गया, लेकिन दिलशाद ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
खुशियां गम में बदल गईं
जिसके बाद सभी लोग आनन-फानन में दिलशाद को लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 14 जुलाई को दिलशाद के बेटे की भी शादी है, लेकिन दिलशाद अपने पड़ोसी के घर शादी समारोह में शामिल हुए थे और 'खाई के पान बनारस वाले' गाने पर डांस कर रहा था, तभी वह अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा और उनकी मौत हो गई। दिलशाद और उसके पड़ोसी से लेकर पूरा गांव इस मौत से सदमे में है। तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, खुशी का माहौल अचानक मातम में बदल गया है। बता दें कि दिलशाद की उम्र महज 45 साल थी।
जिसके बाद सभी लोग आनन-फानन में दिलशाद को लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 14 जुलाई को दिलशाद के बेटे की भी शादी है, लेकिन दिलशाद अपने पड़ोसी के घर शादी समारोह में शामिल हुए थे और 'खाई के पान बनारस वाले' गाने पर डांस कर रहा था, तभी वह अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा और उनकी मौत हो गई। दिलशाद और उसके पड़ोसी से लेकर पूरा गांव इस मौत से सदमे में है। तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, खुशी का माहौल अचानक मातम में बदल गया है। बता दें कि दिलशाद की उम्र महज 45 साल थी।
