UP : शराब की तरह हो रहा दवाओं का इस्तेमाल, अब सरकार ऐसे करेगी बैन....
हम सभी जानते हैं कि शराब का इस्तेमाल दवाओं में किया जाता है। लेकिन कुछ लोग इसे शराब के विकल्प के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं। अब सरकार इस पर रोक लगाने की योजना बना रही है।
Jun 4, 2023, 00:05 IST
|
शराब हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने के साथ-साथ फायदेमंद भी है। औषधि के रूप में प्रयोग करने पर यह स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। लेकिन क्या हो जब लोग नशीले पदार्थों को शराब की तरह इस्तेमाल करने लगें। देश में कई ऐसी दवाइयां हैं जिनका लोग अब शराब के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं और अब सरकार इसे लेकर सख्त कदम उठाने जा रही है। READ ALSO:-चालान से मिलेगी मुक्ति! वाहन बेफिक्री से चलाओ, बिना ड्राइविंग लाइसेंस (DL) और RC के भी ट्रैफिक पुलिस आप को नहीं रोकेगी
उत्तर प्रदेश सरकार ने दवाओं में इस्तेमाल होने वाली शराब और उससे बनने वाली चीजों को लेकर चिंता जताई है। इसके बाद देश की शीर्ष औषधि नियामक एजेंसी अब खुशबूदार इलायची टिंचर (intoxican) और उन अल्कोहल प्रिपरेशन पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है जिनमें अल्कोहल की मात्रा अधिक होती है।
सरकार का बजट, ये दवाएं बिगाड़ रही आपकी सेहत
सुगंधित इलायची के टिंचर का उपयोग हार्टबर्न, पेट और पाचन समस्याओं के उपचार में और सर्दी, सिरदर्द और गले के संक्रमण के लिए दवाओं में किया जाता है। लेकिन इसकी अवैध सप्लाई भी है, जिसका इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है।
सुगंधित इलायची के टिंचर का उपयोग हार्टबर्न, पेट और पाचन समस्याओं के उपचार में और सर्दी, सिरदर्द और गले के संक्रमण के लिए दवाओं में किया जाता है। लेकिन इसकी अवैध सप्लाई भी है, जिसका इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है।
ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने चिंता जताई है कि इससे लोगों के स्वास्थ्य पर काफी घातक प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही यह शराब से सरकार को मिलने वाले राजस्व में भी बड़ी सेंध लगा रहा है, क्योंकि इस प्रकार का अल्कोहल बहुत महंगा नहीं है और लोग इसे शराब या ड्रग्स के विकल्प के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।
अल्कोहल की लिमिट पर लगेगी लगाम, जनता को होगा फायदा
अब दवाओं के नियामक केंद्रीय औषधि मानक एवं नियंत्रण संगठन (CDSCO) के तहत काम करने वाली औषधि सलाहकार समिति इस पर विचार कर रही है। इस कमेटी में कई तकनीकी विशेषज्ञ हैं जो दवाओं में अल्कोहल की मात्रा को नियंत्रित करने के लिए जल्द फैसला लेंगे।
अब दवाओं के नियामक केंद्रीय औषधि मानक एवं नियंत्रण संगठन (CDSCO) के तहत काम करने वाली औषधि सलाहकार समिति इस पर विचार कर रही है। इस कमेटी में कई तकनीकी विशेषज्ञ हैं जो दवाओं में अल्कोहल की मात्रा को नियंत्रित करने के लिए जल्द फैसला लेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नियामक संस्था उत्तर प्रदेश सरकार से मिली एक शिकायत के आधार पर ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के प्रावधानों और नियमों में संशोधन करने की योजना बना रही है। ताकि शराब और मिलावट के दुरूपयोग को रोका जा सके।
हाल ही में आगरा और आसपास के इलाकों से ऐसी कई खबरें सामने आई हैं जहां सुगंधित इलायची टिंचर शराबियों को देशी शराब के रूप में अवैध रूप से बेचा जा रहा था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करते हुए कई जगहों पर छापेमारी कर टिंक्चर जब्त किया है। शराब की मात्रा नियंत्रित होने के बाद इसकी अवैध बिक्री पर रोक लगाई जा सकती है। साथ ही जनता को इनके नुकसान से बचाया जा सके।