UP : TTE ने यात्री की गर्दन पर रखी लात, गाली दी और अटेंडेंट ने बेल्ट से बेरहमी से पीटा...UP की ट्रेन का दिल दहला देने वाला वीडियो
उत्तर प्रदेश में एक ट्रेन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें टीटीई और अटेंडेंट एक यात्री को बेरहमी से बेल्ट और लात-घूसों से मारते और गाली देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो की जांच की जा रही है।
Jan 9, 2025, 14:15 IST
|
उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली एक ट्रेन का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो ट्रेन संख्या 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस का बताया जा रहा है। इसमें टीटीई यात्री की गर्दन पर लात मार रहा है और अटेंडेंट उसे बेल्ट से बेरहमी से पीट रहा है। गालियों की बौछार के बीच उस पर बेल्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है। बाकी लोग तमाशबीन बनकर खड़े हैं। ये दोनों उसे ट्रेन से नीचे फेंकने की भी बात कर रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। READ ALSO:-एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचे चिनाब पुल पर 110 किमी की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शेयर किया वीडियो
अमृतसर से कटिहार जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस में टीटीई और अटेंडेंट ने एक यात्री की पिटाई कर दी। ट्रेन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक अटेंडेंट और टीटीई एक यात्री को बेल्ट से पीट रहे हैं।
चलती ट्रेन में टीटी एवं अटेंडेंट द्वारा एक यात्री को बुरी तरह पीटे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस का बताया जा रहा मामला… pic.twitter.com/DZRmHeGn16
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) January 9, 2025
वही वीडियो सामने आने के बाद आरपीएफ टूंडला ने टीटीई राजेश कुमार को हिरासत में ले लिया है और अटेंडेंट विक्रम फरार है। जब टीटी ने यात्री से टिकट मांगा तो वह बहस करने लगा और टीटी को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई।