UP : ट्रेन फिर हुई हादसे का शिकार; पंजाब मेल में मची भगदड़, 20 घायल, आग की अफवाह, 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ट्रेन से नीचे कूदे यात्री
पंजाब मेल एक्सप्रेस ट्रेन आज बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। अचानक यात्री चीखने-चिल्लाने लगे और चलती ट्रेन से कूदने लगे। हादसे में करीब 20 यात्री घायल हो गए। हादसे के कारणों की तलाश अभी भी जारी है।
Aug 11, 2024, 14:31 IST
|
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रविवार सुबह पंजाब मेल एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली। इसके बाद भगदड़ मच गई। जान बचाने की होड़ में लोग एक-दूसरे को कुचल कर दूसरी बोगी में भागने लगे। 50 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही ट्रेन से कूदने लगे। हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं। 7 की हालत ज्यादा गंभीर है। यह घटना बरैली और कटरा स्टेशन के बीच बहगुल नदी के पल की है। READ ALSO:-बिजनौर : मदरसा संचालक के बेटे ने छात्रा से की थी छेड़छाड़, SDM ने हॉस्टल और क्लासरूम किये सील, छात्रा ने जारी किया था वीडियो
हादसा सुबह 8.30 बजे का है। ट्रैन बरेली स्टेशन से चल कर बहगुल पहुँचने वाली थी तभी कुछ शरारती तत्वों ने जनरल बोगी के अग्नि शमन यंत्र को चालु कर दिया। इससे धुआं जैसा निकलने लगा और यात्रियों को लगा की ट्रेन में आग लग गई है। पूरी ट्रेन में भगदड़ मच गई और पैसेंजर्स दौड़ती ट्रेन से कूदने लगे। आनन फानन में ट्रेन रोकी गई और पायलटों ने पैसेंजरों से अफरा तफरी का कारण पूछा। पैसेंजर बोले कि ट्रेन में आग लगी है।
यह सुनने के बाद पूरी ट्रेन खाली कराई गई, लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। न ही किसी कोच में आग लगने की पुष्टि हुई। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही शाहजहांपुर थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेलवे अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल पैसेंजरों को शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। अफवाह किसने फैलाई, इसकी जांच चल रही है।
नदी के ऊपर बने पुल से गुजरते समय हादसा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसा रविवार सुबह 8 बजे के करीब बरेली और कटरा स्टेशन के बीच हुआ। उस समय ट्रेन नदी पर बने पुल पर थी। आधी ट्रेन पुल के ऊपर थी और आधी ट्रेन सुरंग के अंदर थी कि चीख पुकार मचने लगी। ट्रेन नंबर 13006 हावड़ा से अमृतसर जा रही थी। सबसे पहले जनरल कोच में अफरा तफरी मची। पायलट ने ट्रेन रोककर पहले घबराए पैसेंजरों को संभाला और फिर सभी ने मिलकर बोगियां खाली कराई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसा रविवार सुबह 8 बजे के करीब बरेली और कटरा स्टेशन के बीच हुआ। उस समय ट्रेन नदी पर बने पुल पर थी। आधी ट्रेन पुल के ऊपर थी और आधी ट्रेन सुरंग के अंदर थी कि चीख पुकार मचने लगी। ट्रेन नंबर 13006 हावड़ा से अमृतसर जा रही थी। सबसे पहले जनरल कोच में अफरा तफरी मची। पायलट ने ट्रेन रोककर पहले घबराए पैसेंजरों को संभाला और फिर सभी ने मिलकर बोगियां खाली कराई।
रेलवे अधिकारी, GRP-RPF के जवान और पुलिस मौके पर पहुंचे। डॉग और बम स्कवाड के साथ एक-एक बोगी खंगाली गई, लेकिन जांच में कुछ गड़बड़ी नहीं मिली। ट्रेन करीब 45 मिनट कटरा स्टेशन पर रुकी रही। रेलवे और पुलिस अधिकारियों ने तसल्ली करने के बाद ही ट्रेन को शाहजहांपुर के लिए रवाना किया गया। घायलों को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से अस्पताल में पहुंचाया गया, जिनमें से 7 की हालत नाजुक बताई जा रही है।
शरारती तत्वों ने फैलाई अफवाह
मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर DCM आदित्य गुप्ता ने घटनाक्रम की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद भगदड़ मच गई थी। पैसेंजर घबरा गए और जान बचाने को दौड़ती ट्रेन से कूदने लगे। किसी ने जनरल कोच में लगे अग्निशामक यंत्र को ऑन कर दिया था, जिस वजह से पैनिक क्रिएट हुआ। ट्रेन रोकते ही हॉर्न बंद हो गया। हादसे में घायल लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। अग्निशामक यंत्र किसने ऑन किया? पता लगाने के लिए पैसेंजरों से पूछताछ की गई है।
मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर DCM आदित्य गुप्ता ने घटनाक्रम की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद भगदड़ मच गई थी। पैसेंजर घबरा गए और जान बचाने को दौड़ती ट्रेन से कूदने लगे। किसी ने जनरल कोच में लगे अग्निशामक यंत्र को ऑन कर दिया था, जिस वजह से पैनिक क्रिएट हुआ। ट्रेन रोकते ही हॉर्न बंद हो गया। हादसे में घायल लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। अग्निशामक यंत्र किसने ऑन किया? पता लगाने के लिए पैसेंजरों से पूछताछ की गई है।