UP : घर बंद था, जैसे ही दरवाजा खोला एक साथ निकला 26 अजगरों का का झुंड, मचा हड़कंप, फिर रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के एक गांव में बंद पड़े घर से 26 बच्चे अजगर निकलने से सनसनी फैल गई। इन्हें पकड़ने के लिए वन विभाग को जेसीबी बुलानी पड़ी। ग्रामीणों का कहना है कि बंद पड़े घर में मादा अजगर ने 26 बच्चों को जन्म दिया था। कई दिनों से गांव में कभी-कभार एक-दो बच्चे अजगर रेंगते हुए दिखाई दे रहे थे।
 | 
AZGAR IN BASTI
बरसात के मौसम में सांपों का निकलना आम बात है। लेकिन उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के एक गांव में कुछ अजीबोगरीब हुआ। यहां एक बंद घर से एक-दो नहीं बल्कि 26 बच्चे अजगरों के समूह ने निकलने से हड़कंप मचा दिया। इतनी बड़ी संख्या में अजगर निकलते देख पूरा गांव दहशत में आ गया। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बच्चे अजगरों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी बुलानी पड़ी। टीम ने सभी अजगरों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। READ ALSO:-Video : स्पाइडर-मैन पर लगा 26,000 रुपये का जुर्माना! दिल्ली पुलिस ने 'सुपर हीरो' को सिखाया सबक, जिंदगी में कभी नहीं करेगा ऐसा काम

 

बंद घर से बच्चे अजगर निकलते देख ग्रामीण दहशत में आ गए। घर को खोला गया तो वहां और भी बच्चे अजगर मौजूद थे। वन विभाग की टीम ने जेसीबी से खुदाई की तो बच्चे अजगरों का पूरा समूह निकला। इन्हें एक बोरे में बंद कर जंगल में छोड़ दिया गया। ग्रामीण अभी भी खौफ के साये में हैं, उन्हें आस-पास कहीं अजगरों के होने का शक होने लगा है। 

 


घर के बाहर रेंग रहे थे अजगर के बच्चे मामला जिले के बनकटी ब्लॉक के ठकुरपार गांव का है। यहां एक बंद घर में एक साथ 26 अजगर के बच्चे निकले। ग्रामीणों का कहना है कि जिस घर में बच्चे अजगर पैदा हुए, वहां कोई नहीं आता था। जब लोगों ने घर के बाहर बच्चे अजगर रेंगते देखे तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने तुरंत मकान मालिक को सूचना दी। घर का दरवाजा खोलते ही ग्रामीणों के होश उड़ गए।

 KINATIC

रेस्क्यू कर बोरे में भरकर जंगल ले गए छोड़ने के लिए 
घर में एक साथ 26 बच्चे अजगर देखकर मकान मालिक समेत सभी लोग हैरान रह गए। इसकी सूचना तुरंत वन विभाग की टीम को दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने सभी बच्चे अजगरों को पकड़कर बोरे में कैद कर लिया। उन्हें जंगल में छोड़ने के लिए अपने साथ ले गए। इस दौरान ग्रामीण सहमे हुए हैं। उन्हें आशंका है कि आस-पास कोई विशालकाय अजगर हो सकता है। हालांकि वन विभाग की टीम ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि विशालकाय अजगर नहीं है, पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। अजगर के निकलने का वीडियो भी सामने आया है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।