UP : इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर मिलेगी 1 लाख रुपये तक की सब्सिडी, जानिए सब्सिडी के लिए कहां और कैसे करें आवेदन?

 उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आपको उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन खरीद सब्सिडी पोर्टल upevsubsidy.in पर आवेदन करना होगा।
 | 
ELECTRIC CAR
उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर 1 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी, जबकि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने पर 5000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। हाल ही में यूपी सरकार ने इसके लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है। आपको बता दें कि सरकार ने पिछले साल जुलाई में इस सब्सिडी का ऐलान किया था। जिसके बाद अब इसे लागू कर दिया गया है।READ ALSO:-गाजियाबाद : मजिस्ट्रेट लिखी गाड़ी पर युवक ने किया खतरनाक स्टंट, हॉर्न बजाया, खिड़की से लटका, बनाया वीडियो...

 

Private E-Bus पर 20 लाख रुपये तक की सब्सिडी
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार अलग-अलग इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी दे रही है। निजी ई-बस (Private E-Bus) पर सबसे ज्यादा 20 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है। इसके अलावा चार पहिया वाहनों पर एक लाख, दो पहिया वाहनों पर 5 हजार, ई-माल वाहक पर 1 लाख तक की सब्सिडी दी जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, 1 अप्रैल से 31 जुलाई 2024 तक राज्य में कुल 7748 ईवी वाहन बिके। जबकि इससे पहले 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक यह संख्या 82093 थी।

 

सब्सिडी के लिए कहां करें आवेदन
उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्सिडी पाने के लिए आपको उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन खरीद सब्सिडी पोर्टल upevsubsidy.in पर आवेदन करना होगा। जानकारी के मुताबिक, ईवी वाहन खरीदते समय आपको सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको उस व्यक्ति का आधार कार्ड, फोटो और बैंक डिटेल देनी होगी जिसके नाम से वाहन खरीदा गया है।

 KINATIC

डीलरों को करवाना होगा आवेदन
इसके लिए सरकार ने सभी डीलरों और शोरूम मालिकों को अपने ग्राहकों को आवेदन में मदद करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने निर्देश दिए हैं कि जब कोई कार खरीदे तो उसे सरकार की इस नीति के बारे में पूरी जानकारी दी जाए। डीलरों की यह भी जिम्मेदारी है कि वे कार खरीदने वाले के लिए कार के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी औपचारिकताएं करवाकर सब्सिडी के लिए आवेदन करें।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।