UP : चूल्हे से निकली चिंगारी, 40 घर हुए जलकर खाक, आग में 24 पशु जिंदा जल गए, गांव में भोजन-पानी की हुई किल्लत-Video

उत्तर प्रदेश के हरदोई में देर रात आंधी-तूफान आया तो एक घर में जल रहे चूल्हे से निकली चिंगारी से आग इतनी तेजी से फैली कि 40 घर जलकर राख हो गए। ग्रामीणों के पास अब खाने-पीने के लिए कुछ नहीं बचा है। उनका आरोप है कि सूचना मिलने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। काफी देर बाद जब अधिकारी गांव पहुंचे तो ग्रामीणों में गुस्सा देखने को मिला। 
 | 
HARDOI
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक गांव में देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इसकी चपेट में आकर आधा गांव जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी। आग में अपना सबकुछ गंवाने वाले लोगों में गम का माहौल है। आग लगने से गांव के लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। उनका सबकुछ जलकर राख हो गया है।Read also:-Uttarakhand 'देवताओं की झील' देखने की कोशिश में 9 लोगों की मौत, 15,000 फीट पर 'महातूफान' में फंसे थे ट्रैकर्स, 13 लोगों को सुरक्षित बचाया

 


टड़ियावां थाना क्षेत्र के फुकहा गांव में देर रात तेज आंधी के दौरान चूल्हे की आग भड़क उठी। इस भीषण अग्निकांड में करीब आधा गांव जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के मुताबिक इस अग्निकांड में 40 घर जलकर राख हो गए हैं। वहीं भीषण अग्निकांड में करीब 24 मवेशियों की मौत हो गई है। चूल्हे की चिंगारी से लगी आग आंधी के कारण भीषण हो गई। 

 

नहीं पहुंच सकी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां 
घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। लेकिन रास्ते में पेड़ गिरने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच सकीं। ग्रामीणों ने पंप सेट की मदद से पानी चलाकर आग बुझाई। भीषण आग के कारण आधा गांव जलकर राख हो गया है। खाने-पीने का सामान और घरेलू सामान जलकर राख हो गया है, जिससे भोजन-पानी की किल्लत हो गई है। 

 KINATIC

ग्रामीणों में दिखा गुस्सा
 घटना की सूचना मिलने के काफी देर बाद राजस्व विभाग के कर्मचारी पहुंचे। अधिकारी जरूर पहुंचे। लेकिन ग्रामीणों ने उनके सामने अपना गुस्सा जाहिर किया। उनका कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई की गई होती तो ग्रामीणों को इतना नुकसान नहीं उठाना पड़ता। पूरे मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि ग्रामीणों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।