UP : दुकान में घुसी स्कार्पियो, दो युवक घायल, टायर लगवाने आया था तब हुआ हादसा, एक्सीलेटर तेजी से दब जाने से कार हुई अनियंत्रित
Aug 15, 2024, 00:10 IST
|
उत्तर प्रदेश के मऊ के घोसी थाना क्षेत्र के मानिकपुर असना में एक ऑटो पार्ट्स की दुकान के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर काउंटर को तोड़ते हुए दुकान में जा घुसी। जहां दुकान के काउंटर पर बैठा एक युवक और एक अन्य युवक स्कॉर्पियो की चपेट में आ गए। जिससे उन्हें मामूली चोटें आईं। दोनों घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पूरी घटना टायर की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।READ ALSO:- मेरठ : हिंदू परिवार ने मकान दूसरे समुदाय को बेचा, आसपास के हिंदू परिवारों ने 'मकान बिकाऊ है' के लगाए पोस्टर, पलायन का किया ऐलान
कार का टायर ठीक कराने आया था
मानिकपुर असना बाजार में किसान टायर घर एवं एलाइनमेंट सेंटर नामक दुकान पर एक युवक अपनी कार का टायर ठीक कराने आया था। उस दौरान जैसे ही उसने कार स्टार्ट की और ड्राइविंग सीट पर बैठा तो उसने एक्सीलेटर जोर से दबा दिया। जिससे कार अचानक अनियंत्रित होकर सीधे दुकान में जा घुसी। जहां दुकान के काउंटर पर बैठे मैकेनिक मुसाफिर और उसके साथी मोहम्मद कार की चपेट में आ गए।
घायलों का उपचार कराया गया
गनीमत रही कि दोनों युवकों को ज्यादा चोट नहीं आई। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। कार भी क्षतिग्रस्त होने से बच गई। दुकान मालिक मेहताब ने बताया कि कार अचानक अनियंत्रित हो गई। अन्यथा कोई और हादसा नहीं हुआ। दोनों युवक सुरक्षित हैं।
गनीमत रही कि दोनों युवकों को ज्यादा चोट नहीं आई। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। कार भी क्षतिग्रस्त होने से बच गई। दुकान मालिक मेहताब ने बताया कि कार अचानक अनियंत्रित हो गई। अन्यथा कोई और हादसा नहीं हुआ। दोनों युवक सुरक्षित हैं।