UP के स्कूलों का समय बदला; उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों का समय सोमवार से बदल जाएगा, अब कक्षा 1 से 8 तक के लिए ये नया समय होगा

उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूल शनिवार के बाद सोमवार को भी पहले की तरह ही संचालित होंगे। यह आदेश निदेशक बेसिक शिक्षा प्रताप सिंह बघेल ने जारी किया है। जिसके बाद शिक्षक असमंजस की स्थिति में हैं। उनका कहना है कि क्या गर्मी केवल क्या एक दिन ही रहेगी। यह आदेश किसी की भी समझ से परे है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में लू का अलर्ट जारी किया है। 
 | 
SCHOOL
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सभी प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है। यह आदेश शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ प्रताप सिंह बघेल ने शुक्रवार को जारी किया था।READ ALSO:-UP : रिटायर फौजी ने युवक की गोली मारकर की हत्या, फ़ोन कर पुलिस को बताया-‘मैंने हत्या कर दी, ‘आकर मुझे गिरफ्तार कर लो’..,

 

मेरठ में बीएसए आशा चौधरी ने बताया कि 27 अप्रैल को जिले में कक्षा एक से आठ तक के परिषदीय और मान्यता प्राप्त स्कूल सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक संचालित हुए। 28 अप्रैल को रविवार की छुट्टी रहेगी। वहीं 29 अप्रैल से अगले आदेश तक सभी प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुले रहेंगे। 

 

आगरा में कक्षा आठ तक के परिषदीय स्कूलों का समय बदल गया
आगरा में बेसिक शिक्षा विभाग के कक्षा एक से आठ तक के परिषदीय विद्यालय 28 अप्रैल तक सुबह 7:30 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक और 29 अप्रैल से दोपहर 1:00 बजे तक संचालित होंगे। आदेश जारी होने के बाद शिक्षक असमंजस में हैं कि आखिर इस आदेश का औचित्य क्या है?

 KINATIC

अलीगढ़ में समय बदला
भीषण गर्मी को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों के संचालन का समय बदल दिया है। 29 अप्रैल से अगले आदेश तक स्कूल सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित होंगे। 

 

यूटा के जिला मंत्री राजीव वर्मा का कहना है कि सिर्फ एक दिन के लिए समय बदलने से क्या होगा? क्या सिर्फ 28 अप्रैल तक ही ज्यादा गर्मी पड़ेगी या 29 अप्रैल से एक ही दिन में सब कुछ बदल जाएगा? हालांकि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।