UP : रील्स का क्रेज! साइनबोर्ड पर चढ़ा शख्स, 30 फीट ऊंचाई से हवा में लटककर दिखाए 'हाई रिस्क' पुश-अप्स-देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश के युवाओं में रील का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। कोई अपनी जान जोखिम में डाल रहा है तो कोई कानून तोड़ रहा है। अमेठी में ऐसे दो मामले सामने आए हैं। अमेठी में एक युवक नेशनल हाईवे पर लगे साइन बोर्ड पर पुशअप करता नजर आया। बोर्ड सड़क से करीब 30 फीट ऊपर था।
Oct 1, 2024, 10:00 IST
|
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 931 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो युवक अपनी जान जोखिम में डालकर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। एक युवक 30 मीटर ऊंचे साइनबोर्ड पर पुशअप कर रहा है, जबकि दूसरा युवक साइनबोर्ड पर खड़ा नजर आ रहा है। साइनबोर्ड पर पुशअप कर रहे युवक की पहचान सचिन के रूप में हुई है।READ ALSO:-Video : कांस्टेबल को कार से 'जानबूझकर' कुचला गया...हुई मौत, पुलिस जांच में सामने आई कांस्टेबल संदीप की हत्या की कहानी?
साइनबोर्ड पर स्टंट कर रहे युवकों का पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के एनएच 931 का है। जहां दो युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों युवक खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। दोनों युवकों ने सोशल मीडिया पर ज्यादा लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए खतरनाक स्टंट का वीडियो बनाया है।
#WATCH | In Amethi, a man risked it all by doing pull-ups on a highway signboard 10 metres above the road.
— editorji (@editorji) September 30, 2024
What do you think about these extreme lengths for a viral moment? #RiskyReel #PullUpsInTheSky #ViralStunt #Amethi #ExtremeFitness pic.twitter.com/BevlQgYgjy
युवक ने वीडियो को वायरल किया
इस खतरनाक स्टंट का वीडियो सचिन नाम के युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें युवक ने गाना लगाया है कि "अगर आपका सपना नशा है, तो आपको भगवान भी नहीं हरा सकते।" वीडियो अपलोड करते हुए सचिन ने पोस्ट में लिखा है कि "अगर आप अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं, तो आपको डर को पीछे छोड़ना होगा।"
स्टंट करने वालों की तलाश में जुटी पुलिस
इस तरह के स्टंट बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं। इस तरह के खतरनाक स्टंट के मामलों को रोकने के लिए प्रशासन समय-समय पर लोगों से अनुरोध करता है कि वे अपनी जान जोखिम में डालकर किसी भी तरह का खतरनाक स्टंट न करें। वायरल वीडियो पर थाना प्रभारी अमेठी बृजेश सिंह ने बताया कि वीडियो में दिख रहे दोनों युवकों की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस तरह के स्टंट बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं। इस तरह के खतरनाक स्टंट के मामलों को रोकने के लिए प्रशासन समय-समय पर लोगों से अनुरोध करता है कि वे अपनी जान जोखिम में डालकर किसी भी तरह का खतरनाक स्टंट न करें। वायरल वीडियो पर थाना प्रभारी अमेठी बृजेश सिंह ने बताया कि वीडियो में दिख रहे दोनों युवकों की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी।