UP : खेत की जोताई के दौरान मिला बंदूकों और तलवारों का ढेर, गड़ी थीं तलवारें, खंजर और बंदूकें, हथियारों का जखीरा देख मचा हड़कंप

 पुलिस, राजस्व और पुरातत्व विभाग की टीमें जांच में जुटी हैं, इतिहासकार कह रहे हैं कि ये हथियार 200 साल पुराने हैं, शाहजहांपुर का ये इलाका आजादी की लड़ाई के दौरान भारतीय क्रांतिकारियों का गढ़ था। 
 | 
SAHAJAHANPUR
शाहजहांपुर के गांव में खेत की जुताई के दौरान करीब 200 साल पुराने हथियार बड़ी संख्या में मिले हैं। इनमें तलवारें, भाले, सिंगल बैरल बंदूक की बैरल और कई पुराने हथियार शामिल हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये हथियार 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के समय के हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने खेत में मिले पुराने धर्मग्रंथों को कब्जे में ले लिया है और पुरातत्व विभाग को जांच के लिए बुलाया है।READ ALSO:-मेरठ : बेरोजगारों के लिए मोटी कमाई का सुनहरा मौका! केनरा बैंक दे रहा है फ्री ट्रेनिंग, 30 दिन तक नाश्ता-खाना भी मिलेगा

 

खुदाई के दौरान मिला हथियारों का बड़ा जखीरा
पुराने हथियार मिलने का यह मामला निगोही थाना क्षेत्र के ढकिया तिवारी गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव के रहने वाले बाबूराम ने एक पुराना खेत खरीदा था। जब उसने बैल और हल की मदद से खेत की जुताई शुरू की तो उसका हल जमीन में किसी चीज से टकरा गया। जब उसने फावड़े से जमीन खोदना शुरू किया तो खेत में अलग-अलग जगहों से 20 तलवारें, 10 सिंगल बैरल बंदूक की बैरल, एक डबल बैरल बंदूक की बैरल, एक भाला और पुरानी पिस्तौल जैसा हथियार मिला। 

 


वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. विकास खुराना का कहना है कि यह क्षेत्र क्रांतिकारी गतिविधियों के लिए भी प्रसिद्ध रहा है। 1857 के युद्ध में अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह की कई घटनाएं इस क्षेत्र में हुई थीं। इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि उनका उस काल से कोई संबंध हो। उस समय युद्ध के हथियार तलवार और बंदूकें थीं। अध्ययन के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

 

क्षेत्र में अफरा-तफरी
खेत से हथियार मिलने की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग पुराने हथियारों को देखने के लिए मैदान पर जमा हो गए। सूचना के बाद पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद टीम ने पुराने हथियारों को कब्जे में ले लिया। हथियारों की उम्र और समय का पता लगाने के लिए पुरातत्व विभाग को सूचना दे दी गई है।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।