UP : दर्दनाक हादसा; झूले में फंसी चोटी, खाल सहित जड़ से उखड़ गए बाल; लड़की की हालत गंभीर, KGMU लखनऊ रेफर
कन्नौज में झूला झूलते समय 15 साल की लड़की की चोटी झूले की रॉड में फंस गई। इससे सिर के बाल और खाल उखड़ गई। लड़की अपनी सहेलियों के साथ मेला देखने गई थी। झूला झूलते समय सिर के सारे बाल और खाल उखड़ गई।
Nov 13, 2024, 07:00 IST
|
मेला घूमने गई किशोरी के साथ झूला झूलते समय ऐसा हादसा हुआ जिसने सभी की रूह कंपा दी। झूला झूलते समय किशोरी के बाल झूले के ऊपर लगे लोहे के एंगल में फंस गए। हादसे में किशोरी बुरी तरह घायल हो गई। किशोरी को लहूलुहान हालत में किसी तरह बिना बालों के बाहर निकाला गया। जिसके बाद किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है। READ ALSO:-UP : कोर्ट ने कंगना रनौत को भेजा नोटिस, BJP सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री को बड़बोलापन पड़ा महंगा
पूरी घटना तालग्राम क्षेत्र के माधोनगर गांव की बताई जा रही है। गांव में मेला लगा था, मेले में कई तरह के झूले लगे थे। गांव के बच्चों के साथ किशोरी अनुराधा भी झूला झूलने पहुंच गई। झूला झूलते समय अनुराधा के बाल झूले के ऊपर लगे लोहे के एंगल में उलझने लगे। इसके बाद वह दर्द से चिल्लाने लगी, लेकिन बाल झूले में उलझते जा रहे थे।
झूला संचालक ने आनन-फानन में झूला बंद कराया, लेकिन तब तक किशोरी की हालत काफी गंभीर हो चुकी थी। किशोरी की हालत देख लोग सहम गए, वहीं किसी ने इस भीषण हादसे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी को लखनऊ केजीएमयू रेफर कर दिया गया है।
मेले में किशोरी के साथ हुए हादसे की जानकारी देते हुए तालग्राम थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि मेले का संचालन कर रहे झूले के मालिक करन कश्यप के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी का लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।