UP : 3 बच्चों की मां को चढ़ा 'इश्क का बुखार', प्रेमी के लिए पति से लड़ी, नहीं बनी बात तो खंभे पर चढ़ मचाया तांडव…देखें Video
महिला एक युवक से प्रेम करती है। बुधवार सुबह पति ने महिला को प्रेमी से बात करने से रोका तो दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद सुबह 11 बजे महिला कंचनपुर कबाड़ी मार्ग स्थित एपीजे अब्दुल कलाम प्राइवेट आईटीआई के पास ट्रांसफार्मर के पोल पर आत्महत्या करने के लिए चढ़ गई। पहले उसने नीचे का तार पकड़ लिया, लेकिन जब उसे कुछ नहीं हुआ तो ऊपर चढ़कर हाईटेंशन तार पकड़ लिया।
Apr 4, 2024, 00:00 IST
|
उत्तर प्रदेश गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के कंचनपुर स्थित कबाड़ी रोड पर बुधवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब लोगों ने एक महिला को ट्रांसफार्मर के पोल पर चढ़े देखा। लोगों ने तुरंत बिजली निगम के जेई समेत पुलिस को सूचना दी। जेई ने तुरंत शटडाउन ले लिया, जिससे महिला ने हाईटेंशन लाइन का तार पकड़ लिया तो उसे करंट नहीं लगा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली कर्मियों की मदद से महिला को नीचे उतारा। जेई अमित यादव ने जहां महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, वहीं उसके पति ने उसके प्रेमी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। इसके बाद ये हाईटेंशन ड्रामा थाने तक पहुंच गया।
क्या है पूरा मामला
पति के मुताबिक महिला का एक युवक से प्रेम संबंध है। बुधवार सुबह पति ने महिला को प्रेमी से बात करने से रोका तो दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद सुबह 11 बजे महिला कंचनपुर कबाड़ी मार्ग स्थित एपीजे अब्दुल कलाम प्राइवेट आईटीआई के पास ट्रांसफार्मर के पोल पर आत्महत्या करने के लिए चढ़ गई। पहले उसने नीचे का तार पकड़ा, जब कुछ नहीं हुआ तो ऊपर चढ़कर हाईटेंशन तार पकड़ लिया।
गनीमत यह रही कि महिला को ऐसा करते देख राहगीरों ने बिजली निगम के जेई को सूचना दे दी, जिससे उन्होंने समय रहते शटडाउन ले लिया। इससे महिला की जान बच गयी।
पिपराइच थाने के जंगल छत्रधारी चौकी प्रभारी और बिजली निगम के जेई अमित यादव की मौजूदगी में महिला को रस्सी से बांधकर नीचे उतारा गया। इसके बाद पुलिस महिला, उसके प्रेमी और पति को थाने ले गई।
पांचवीं बार किया आत्महत्या का प्रयास
पति के मुताबिक, प्रेमी की वजह से पत्नी का कई बार विवाद हो चुका है। इसके चलते वह अब तक पांच बार आत्महत्या की कोशिश कर चुकी है। रेलवे ट्रैक पर लेटने, आग लगाने, जहरीला पदार्थ खाने और आत्महत्या का प्रयास करने के साथ ही करीब एक माह पहले उसने मेडिकल कॉलेज की पांचवीं मंजिल पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी।
पति के मुताबिक, प्रेमी की वजह से पत्नी का कई बार विवाद हो चुका है। इसके चलते वह अब तक पांच बार आत्महत्या की कोशिश कर चुकी है। रेलवे ट्रैक पर लेटने, आग लगाने, जहरीला पदार्थ खाने और आत्महत्या का प्रयास करने के साथ ही करीब एक माह पहले उसने मेडिकल कॉलेज की पांचवीं मंजिल पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी।