UP Me Band Honge School: मेरठ समेत प्रदेश के इन जिलों में फिर बंद होंगे स्कूल! दो दिन में CPCB ले सकती है बड़ा फैसला

UP Me Band Honge School: अगले 48 घंटों में अगर हवा में प्रदूषण का स्तर कम नहीं हुआ तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की उप समिति की ओर से राज्य सरकारों को इस संबंध में एडवाइजरी जारी की जा सकती है।

 | 
Schol Pollution
UP Me Band Honge School: : कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद दिल्ली एनसीआर समेत वेस्ट यूपी में अभी स्कूल सही से खुले भी नहीं थे कि इन्हें एक बार फिर बंद करने के हालात बन गए हैं। दरअसल बढ़ते प्रदूषण (Air Pollution) के कारण उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बागपत, हापुड़ और मुजफ्फरनगर में स्कूल बंद हो सकते हैं।

 

whatsapp gif

इसके अलावा निर्माण कार्यों व डीजल वाहनों पर भी रोक लगाई जा सकती है। अगले 48 घंटों में अगर हवा में प्रदूषण का स्तर कम नहीं हुआ तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की उप समिति की ओर से राज्य सरकारों को इस संबंध में एडवाइजरी जारी की जा सकती है। Read ALso : Pollution पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- Delhi-NCR में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाओ, 2 दिन में ठीक करो हालात

 

अगले 48 घंटे बेहद अहम

दरअसल ग्रेडेड रिस्पाँस एक्शन प्लान के तहत यदि 48 घंटे तक पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर क्रमश: 300 और 500  माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से ऊपर बना रहता है तो इसे वायु गुणवत्ता के लिए आपातकालीन श्रेणी में रखा जाता है। जिसके चलते CPCB की उप समिति ग्रेप का चौथा और आखिरी चरण लागू कर सकती है। जिसके तहत आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर डीजल ट्रकों, भवन निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी जाएगी। इसके अलावा स्कूल बंद करने या फिर अतिरिक्त कदम उठाने के निर्देश भी जारी हो सकते हैं। Read ALso : Petrol Pump Strike in Haryana : 15 नवंबर को हरियाणा में बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, डीलर एसोसिएशन का ऐलान

 

news shorts

CPCB लेगी फैसला (Delhi Aqi Today)

शनिवार को दिल्ली की हवा का औसत एक्यूआई 499 दर्ज किया (Delhi AQI Today) गया, जो गंभीर श्रेणी में है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तामपान 10 डिग्री सेल्सियस आने और कोहरा गहराने के आसार हैं। इस दौरान हवा कि रफ्तार इतनी कमजाेर पड़ जाएगी कि प्रदूषक कण हवा के साथ बह नहीं पाएंगे। वहीं पराली का धुआं समस्या को और ज्यादा बढ़ा रहा है। ऐसे में सीपीसीबी की उप समिति हालात पर नजर बनाए हुए हैं, यदि हालात नहीं सुधरे तो समिति अगले दो दिन में बैठक कर कोई सख्त निर्णय ले सकती है। Read Also : Manipur News: सेना के काफिले पर आतंकी हमला, कमांडिंग ऑफिसर शहीद, पत्नी और बच्चे समेत 6 की मौत

 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था लॉकडाउन भी लगाना हो तो लगा दो

बता दें कि शनिवार सुबह ही सुप्रीम कोर्ट ने भी प्रदूषण को लेकर चिंता जताते हुए केंद्र व दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने दोनों सरकारों से प्रदूषण को रोकने के लिए अभी तक उठाए गए कदमों की जानकारी भी मांगी थी। कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली एनसीआर की हवा सांस लेने लायक नहीं है। यह आपातस्थिति है, हमें घरों में भी मास्क पहनना पड़ रहा है। छोटे बच्चों को इस हालत में स्कूल जाना पड़ रहा है। प्रदूषण से बच्चों के फेफड़े खराब हो सकते हैं। कोर्ट ने सरकार को कहा कि अगले 2 दिन में हालात ठीक करो, इसके लिए लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगानी पड़े तो वह भी करें, लेकिन प्रदूषण को नियंत्रित करें और इसे 500 से 200 से नीचे लाया जाए। 

 

मेरठ में AQI 350 पार (Meerut AQI Today)

शनिवार को मेरठ का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (Meerut AQI Today) 350 है जो रेड जोन (Red Zone) के पार है और खतरनाक से भी बेहद खतरनाक है। इसके अलावा बागपत का एक्यूआई 348, बुलंदशहर का एक्यूआई 461, गाजियाबाद 455, हापुड़ 395 मुजफ्फरनगर का एक्यूआई 334 मापा गया है।

 

बता दें कि एक्यूआई 151 से 200 के बीच रेड जोन में आता है। जब एक्यूआई 201 से 300 के बीच हो तो सेहत के लिए खतरा बढ़ जाता है। एक्यूआई 301 के पार जाने पर इसे सेहत की दृष्टि से हेल्थ इमरजेंसी की श्रेणी में माना जाता है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।