UP : 'मेरे प्राइवेट पार्ट को छूते थे मास्टर साहब', नाबालिग छात्रा की शिकायत पर प्रधानाध्यापक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, परिजनों ने की चप्पल से पिटाई
मामला उत्तर प्रदेश के जालौन का है, जहां एक हेडमास्टर पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी हेडमास्टर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है।
Updated: Aug 20, 2024, 13:03 IST
|
उत्तर प्रदेश के जालौन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक हेडमास्टर कई छात्राओं से घिरा हुआ नजर आ रहा है और एक व्यक्ति इसका वीडियो बना रहा है। बताया जा रहा है कि हेडमास्टर छात्रा के साथ घिनौनी हरकतें करता था। इसके बाद छात्रा ने हिम्मत दिखाई और शिक्षक को सबक सिखाया, वीडियो वायरल होने पर पुलिस भी सक्रिय हो गई। READ ALSO:-उत्तराखंड : देहरादून में निर्भया जैसी हैवानियत, बस में किशोरी से पांच लोगों ने किया था सामूहिक दुष्कर्म; अब SIT करेगी जांच
मामला कदौरा थाना क्षेत्र के गांव बबीना का है, जहां कन्या जूनियर स्कूल में तैनात हेडमास्टर पर कक्षा 7 की छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्रा ने जब इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी तो वे स्कूल पहुंचे और हेडमास्टर की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हेडमास्टर अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार कर रहा है।
— JALAUN POLICE (@jalaunpolice) August 19, 2024
हेडमास्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
परिजनों के मुताबिक शिक्षक छात्रा के प्राइवेट पार्ट को छूता था, उसका दुपट्टा भी हटा देता था और मना करने पर उसके साथ मारपीट करता था। इसकी जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली तो वे स्कूल पहुंचे और आरोपी शिक्षक की पिटाई की और फिर थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि 17 अगस्त को कदौरा थाने में नाबालिग छात्रा से हेडमास्टर द्वारा छेड़छाड़ किए जाने की सूचना मिली थी। इसका संज्ञान लेते हुए पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे जेल भेज दिया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कमरे में ले जाकर करता था छेड़छाड़ हेडमास्टर पर आरोप है कि वह छात्रा को अलग कमरे में ले जाकर छेड़छाड़ करता था, मना करने पर उसे धमकाता-धमकाता और पीटता था। तंग आकर छात्रा ने यह बात अपने परिजनों को बताई। फिर क्या था पहले परिजनों ने हेडमास्टर की पिटाई की और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल अभी हेडमास्टर जेल में है।