UP : गोंडा में बड़ा रेल हादसा, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पलटे; 4 यात्रियों की मौत, 26 गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार दोपहर 3 बजे चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी, तभी झिलाही और मोतीगंज रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं, 26 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
 | 
TRAIN ACCIDENT
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच गुरुवार को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि इस हादसे में 4 लोगों के मरने की खबर है। जिलाधिकारी डॉ. नेहा शर्मा ने बताया कि हादसे में ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतरे हैं और अब तक 4 लोगों के मरने की खबर है। उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है और सभी मृतकों और घायलों को बाहर निकाल लिया गया है। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।READ ALSO:-UP : सौ लाओ, सरकार बनाओ!!…केशव प्रसाद का नाम लिए बिना अखिलेश यादव का खुल्लमखुला मानसून ऑफर, ट्वीट से मचा घमासान

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उनका समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

 Image

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। हादसे के कारण संबंधित रेल खंड पर कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर उन्हें दूसरे मार्ग से भेजा गया है।

 Image

इन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल
पूर्वोत्तर रेलवे ने बताया कि चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करने वालों के परिजन हेल्पलाइन पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं। फुरकाटिंग (FKG) रेलवे स्टेशन पर 9957555966 नंबर पर कॉल किया जा सकता है। तो मरियानी (MXN) का हेल्पलाइन नंबर 6001882410 है। सिमलगुरी (SLGR) का हेल्पलाइन नंबर 8789543798 और तिनसुकिया (NTSK) का हेल्पलाइन नंबर 9957555959 है। डिब्रूगढ़ (DBRG) रेलवे स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 9957555960 है।

 Image

गुवाहाटी स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर
रेलवे ने बताया कि यात्रियों के परिजन गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के हेल्पलाइन नंबर 0361-2731621, 0361-2731622 और 0361-2731623 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9957555984 है।

 

लखनऊ और गोंडा का हेल्पलाइन नंबर
गोंडा रेलवे स्टेशन से जानकारी प्राप्त करने के लिए 8957400965 पर कॉल किया जा सकता है। गोंडा रेलवे स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 33333 और लखनऊ रेलवे स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 38353 है। गोरखपुर का हेल्पलाइन नंबर 05512208169 और 65939 है। यात्रियों के परिजन भी इन सभी हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।

 

हेल्पलाइन नंबरों की सूची
  • गोंडा-8957400965
  • लखनऊ-8957409292
  • सीवान-9026624251
  • छपरा-8303979217
  • देवरिया सदर-8303098950
  • रेलवे हेल्पलाइन नंबर-9957555984
  • हेल्पलाइन नंबर (तिनसुकिया)-9957555959
  • हेल्पलाइन नंबर (मरियानी)-6001882410
  • हेल्पलाइन नंबर (डिब्रूगढ़)-9957555960
  • गुवाहाटी स्टेशन-0361-2731621, 0361-2731622, 0361-2731623

 KINATIC

चार AC कोच पटरी से उतरे
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है मौके पर बचाव कार्य जारी है। अभियान शुरू कर दिया गया है। हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। यह हादसा दोपहर करीब 2.37 बजे हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक 4-5 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। झिलाही रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर हुए इस हादसे का शिकार चार एसी कोच बताए जा रहे हैं।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।