UP : माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन होने से लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट भी प्रभावित, यात्री इस एडवाइजरी का पालन करें
माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में तकनीकी खराबी के चलते लखनऊ एयरपोर्ट की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यात्रियों को बताया गया है कि वैश्विक आईटी आउटेज के कारण परिचालन प्रभावित हुआ है, जिससे देशभर में उड़ानें प्रभावित हुई हैं।
Jul 19, 2024, 17:50 IST
|
माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन होने से यूपी के लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट पर भी परिचालन प्रभावित हुआ है। माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन होने से दुनियाभर की एयरलाइंस कंपनियों की सेवाएं बाधित हुई हैं। माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में तकनीकी खराबी के चलते लखनऊ एयरपोर्ट की ओर से एडवाइजरी जारी की गई थी। READ ALSO:-IRCTC के नाम पर हो रही है धोखाधड़ी, रिफंड का मैसेज आए तो न करें क्लिक, वरना...खाली हो सकता है आपका अकाउंट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यात्रियों को बताया गया है कि वैश्विक आईटी आउटेज के कारण परिचालन प्रभावित हुआ है, जिसके चलते देशभर की उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, बोर्डिंग पास तक पहुंच और उड़ानें प्रभावित होने की संभावना है। परिचालन को प्रबंधित करने और देरी को कम करने के लिए हम एयरलाइंस कंपनियों के साथ सहयोग कर रहे हैं। जानकारी के लिए कृपया अपनी संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें।
वैश्विक माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड आउटेज के कारण भारतीय हवाई अड्डों पर अप्रत्याशित देरी हो रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2024
नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा, "मैंने हवाई अड्डे के अधिकारियों और एयरलाइनों को निर्देश दिया है कि वे देरी से प्रभावित यात्रियों के लिए अतिरिक्त सीटें, पानी और भोजन उपलब्ध… pic.twitter.com/22iLVdTnSJ
दूसरी ओर, माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन होने का असर वाराणसी के लाला बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला। इसका असर वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो, आकाश समेत सभी उड़ानों पर पड़ा है। इसका खास असर टिकट चेकिंग एप्लीकेशन पर पड़ा। फिलहाल मैनुअल चेकिंग के जरिए काम किया जा रहा है। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि जब तक सर्वर ठीक नहीं हो जाता, तब तक काम प्रभावित रहेगा।
क्या है परेशानी?
क्राउडस्ट्राइक विंडोज पीसी के लिए एडवांस साइबरसिक्योरिटी सॉल्यूशन मुहैया कराता है। अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक आउटेज के पीछे की वजह उनका मुख्य प्रोडक्ट फाल्कन है। इसमें तकनीकी खामी है। यह विंडोज सिस्टम को सुरक्षित करने के लिए एक प्रमुख प्रोटेक्शन सिस्टम है। यही वजह है कि दुनिया भर के यूजर्स को आउटेज का सामना करना पड़ रहा है।
क्राउडस्ट्राइक विंडोज पीसी के लिए एडवांस साइबरसिक्योरिटी सॉल्यूशन मुहैया कराता है। अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक आउटेज के पीछे की वजह उनका मुख्य प्रोडक्ट फाल्कन है। इसमें तकनीकी खामी है। यह विंडोज सिस्टम को सुरक्षित करने के लिए एक प्रमुख प्रोटेक्शन सिस्टम है। यही वजह है कि दुनिया भर के यूजर्स को आउटेज का सामना करना पड़ रहा है।
क्राउडस्ट्राइक के बारे में अगर थोड़ा और समझें तो यह एक साइबरसिक्योरिटी कंपनी है जो क्लाउड-बेस्ड एंडपॉइंट प्रोटेक्शन सॉल्यूशन मुहैया कराती है। इनका मुख्य प्रोडक्ट फाल्कन है, जो नेटवर्क और एंडपॉइंट पर दुर्भावनापूर्ण फ़ाइलों और व्यवहार का पता लगाने और उन्हें रोकने के लिए AI तकनीक का इस्तेमाल करता है। फाल्कन एंडपॉइंट सिक्योरिटी कर सकता है चाहे वे ऑनलाइन हों या ऑफलाइन। क्राउडस्ट्राइक का दावा है कि कंपनी की यह तकनीक आपके संगठन या व्यक्तिगत डिवाइस को प्रभावित करने से पहले 99% मैलवेयर खतरों का पता लगा सकती है।