UP : लग्जरी कार छोड़ E-Bus में सवार हुईं BJP सांसद हेमा मालिनी, यात्रियों से की बातचीत, सांसद बोली-डग्गामार वाहनों पर लगेगी रोक

सांसद हेमा मालिनी ने गुरुवार को मथुरा में अपनी लग्जरी कार छोड़कर E-Bus से 5 किलोमीटर का सफर तय किया। इस दौरान बस में यात्रियों ने सांसद के साथ सेल्फी ली। E-Bus में सवार यात्रियों से व्यवस्था में सुधार के लिए सुझाव मांगे गए।
 | 
HEMA
सांसद हेमा मालिनी ने गुरुवार को मथुरा में अपनी लग्जरी कार छोड़कर E-Bus से 5 किलोमीटर का सफर तय किया। इस दौरान बस में यात्रियों ने सांसद के साथ सेल्फी ली। E-Bus में सवार यात्रियों से व्यवस्था में सुधार के लिए सुझाव मांगे गए। साथ ही ड्राइवर और कंडक्टर का हाल पूछा। बातचीत में यात्रियों ने E-Bus को काफी आरामदायक और बेहतर बताया। READ ALSO:-UP : 'पहले बाइक फिसली, फिर कार सब को कुचलती हुई निकल गई ', सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई मौत

 Image

सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि E-Bus के संचालन से फर्राटा भर रहे वाहनों पर अंकुश लगेगा। लोगों को जाम से भी निजात मिलेगी। यहां आने वाले पर्यटकों और यात्रियों को आसानी होगी। E-Bus में सीट और एसी समेत साफ-सफाई अच्छी थी। बस में सवार यात्रियों ने E-Bus की संख्या बढ़ाने की मांग की है। बसों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।

 Image

सांसद ने साफ-सफाई की सराहना की
सांसद वृन्दावन की ओमेक्स सोसायटी स्थित अपने घर से निकलकर छटीकरा रोड पहुंचीं। यहां उन्होंने वृन्दावन से गोवर्धन जा रही ई-बस को रुकवा लिया। इस दौरान वह कार छोड़कर उसमें सवार हो गईं। बस में चढ़ने के बाद पूरी बस का निरीक्षण किया। सांसद ने बस में चल रहे एसी कूलिंग, सीसीटीवी, सीट और साफ-सफाई का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बस में साफ-सफाई की तारीफ की। 

 monika

सांसद हेमा मालिनी 3 दिन के मथुरा दौरे पर हैं
सांसद हेमा अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। सांसद 24 जून तक यहां रहेंगी। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। 23 जून को हेमा मालिनी एरियाना वैल नेस, राधिका बिहार में कला श्री अकादमी के तहत आयोजित आर्ट हाउस प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी। इसके बाद वह पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा-हाथरस रेल ट्रैक पर स्थित सोनई रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित ओवरहेड ब्रिज का उद्घाटन करेंगी। 24 जून को वह मथुरा दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अलग-अलग कार्यक्रमों में रहेंगी। 
price

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।