UP : आतिशबाजी में विस्फोट से मकान हुआ ध्वस्त, मां-बेटे की मौत, दो बेटियां अस्पताल में भर्ती; जेसीबी हटा रहीं मलबा

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के इस्लामनगर कस्बे के रहने वाले आतिशबाज अख्तर के घर में दोपहर करीब तीन बजे अचानक विस्फोट हो गया। तेज धमाके के साथ उनका दो मंजिला मकान पूरी तरह ढह गया। मकान गिरने के बाद आसपास के लोगों ने मलबा हटाकर दो मासूम बच्चियों को बाहर निकाला। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
 | 
BUDAUN

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के इस्लामनगर कस्बे के रहने वाले आतिशबाज अख्तर के घर में दोपहर करीब तीन बजे अचानक विस्फोट हो गया। तेज धमाके के साथ उनका दो मंजिला मकान पूरी तरह ढह गया। मकान गिरने के बाद आसपास के लोगों ने मलबा हटाकर दो मासूम बच्चियों को बाहर निकाला। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। READ ALSO:-बुजुर्ग महिला का पर्स छीनकर भागा शख्स, आई गंभीर चोट, पुलिस ने चोर को सिखाया ऐसा सबक की चाल ही बदल गई! देखें Video

सूचना मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। छह बैकहोलोडर लगाकर मलबा हटाया जा रहा है। आशंका है कि घर में अभी भी तीन और लोग दबे हो सकते हैं। 

 


कस्बे के लोगों के मुताबिक हादसा सोमवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ। उस वक्त अख्तर किसी काम से घर से बाहर था, लेकिन उनकी पत्नी शमा, बेटा तैमूर और दो बेटियां घर के अंदर थीं। इसी बीच घर के अंदर जोरदार विस्फोट हो गया। 

 


विस्फोट होते ही दो मंजिला मकान पूरी तरह ढह गया। तेज धमाके की आवाज करीब एक किलोमीटर तक गई। तेज धमाके से आसपास के घर हिल गए और क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद से घटना स्थल पर भीड़ लगी हुई है। 

 KINATIC

भीड़ ने ही अख्तर की दोनों बेटियों को मलबे से बाहर निकाला। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में दबने से आतिशबाज की पत्नी और मासूम बेटे की मौत हो गई है।

 

पुलिस बल के साथ बचाव दल बचाव कार्य में लगे हुए हैं। पुलिस आशंका जता रही है कि घर में विस्फोटक सामग्री रखे होने के कारण विस्फोट हुआ है। पुलिस टीम घटना के सही कारण का पता लगाने में जुटी हुई है। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।