UP : माफिया मुख्तार अंसारी की हार्टअटैक से मौत, तबीयत खराब होने पर जेल से लाया गया था मेडिकल कॉलेज

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात मौत हो गई। जेल बैरक में मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन मुख्तार अंसारी को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले आया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। जानकारी मिली कि मुख्तार को आईसीयू से सीसीयू में भर्ती कराना पड़ा था। यहां मुख्तार के इलाज के लिए 9 डॉक्टरों की टीम तैनात की गई थी। 
 | 
Mafia Mukhtar Ansari
मुख्तार अंसारी को गुरुवार रात 8:25 बजे बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मुख्तार को उल्टी की शिकायत थी और वह पूरी तरह बेहोश था। कई डॉक्टरों की टीम लगातार मुख्तार अंसारी बचाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। READ ALSO:-OMG! फालूदा आईसक्रीम खाने से पहले देखें ये वीडियो, किशमिश-काजू के बीच निकला कीड़ा; वीडियो हुआ वायरल

 


मुख्तार अंसारी की मौत पर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है। बताया गया है कि 63 साल के मुख्तार अंसारी को रात 8:25 बजे इमरजेंसी में भर्ती कराए जाने के बाद 9 डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया। पहले मुख्तार को आईसीयू में रखा गया और फिर हालत गंभीर होने पर कार्डियक केयर यूनिट यानी सीसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। यहां मरीज की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

 


मुख्यमंत्री आवास पर बैठक चल रही है
मुख्तार अंसारी की बांदा मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर कानून-व्यवस्था को लेकर अहम बैठक चल रही है। इसमें डीजीपी प्रशांत कुमार और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के निर्देश दिये हैं। 

 Image

सुनवाई के दौरान आरोप लगाया गया
60 साल के हो चुके मुख्तार ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में आरोप लगाया था कि जेल में उनकी हत्या की कोशिश की जा रही है। उन्हें खाने में धीमा जहर दिया जा रहा है, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ रही है। मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने जेल प्रशासन से रिपोर्ट भी मांगी थी।

 KINATIC

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू
मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर और मऊ समेत अन्य संवेदनशील जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है।  बांदा मेडिकल कॉलेज में 17 थानों की फोर्स तैनात की गई है। अस्पताल के बाहर अर्धसैनिक बल तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा मऊ गाज़ीपुर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अर्धसैनिक बल और पीएसी तैनात है। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।