UP : कोहरा बना काल! तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, बाहर निकाला तो पता चला कि दो युवक लापता हैं, NDRF कर रही तलाश
बुलंदशहर में वलीपुरा नहर में एक कार गिर गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। नहर में गिरी कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। बुधवार शाम अनिरुद्ध और अर्पित किसी प्रॉपर्टी का सौदा करने के लिए घर से निकले थे। रात करीब 9 बजे उनकी पड़ोस में रहने वाले एक परिचित से फोन पर बात हुई थी। जिसके बाद दोनों ने अपने परिचित से कहा कि वे जल्द ही घर पहुंचकर बात करेंगे। लेकिन, उसके बाद उनका फोन नहीं लग रहा था।
Jan 9, 2025, 12:57 IST
|
उत्तर भारत में ठंड कहर बरपा रही है। मैदानी इलाके पूरी तरह से कोहरे की चपेट में हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक बड़ी खबर आई है। कोहरे के कारण एक कार अचानक नहर में गिर गई। कार को किसी तरह रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया, लेकिन कार सवार दो युवकों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।READ ALSO:-गुस्साए हाथी ने 17 लोगों को उठाकर फेंका, उत्सव में जुटी भीड़ में फैली दहशत, देखें घटना का खौफनाक वीडियो
एनडीआरएफ की टीम कर रही तलाश
यह मामला बुलंदशहर कोतवाली देहात का है। जहां एक स्विफ्ट कार वलीपुरा नहर में गिर गई। देर रात शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत कार को बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि कार सवार दो युवकों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, एनडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में लगी हुई है।
यह मामला बुलंदशहर कोतवाली देहात का है। जहां एक स्विफ्ट कार वलीपुरा नहर में गिर गई। देर रात शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत कार को बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि कार सवार दो युवकों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, एनडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में लगी हुई है।
बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश
— Sakshi (@sakkshiofficial) January 9, 2025
नहर में गिरी अनियंत्रित कार, लापता युवकों की तलाश जारी#UttarPardesh pic.twitter.com/bFBfpK8GVX
प्रशासन मौके पर पहुंचा
हादसे की सूचना जैसे ही सरकारी अमले तक पहुंची डीएम सीपी सिंह, एडीएम फाइनेंस, एएसपी समेत पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। कार को बैराज के दरवाजों पर रोका गया। जेसीबी और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। कार सवार दो युवक लापता हैं।
युवकों की पहचान
मामले की जानकारी देते हुए एडीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि कार में दो युवक सवार थे, जिनके नाम अर्पित और अनिरुद्ध हैं। दोनों युवक बुलंदशहर के आनंद बिहार के रहने वाले हैं। एनडीआरएफ की टीम उनकी तलाश कर रही है। हालांकि, अभी तक दोनों का पता नहीं चल पाया है। उधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कार सवार युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मामले की जानकारी देते हुए एडीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि कार में दो युवक सवार थे, जिनके नाम अर्पित और अनिरुद्ध हैं। दोनों युवक बुलंदशहर के आनंद बिहार के रहने वाले हैं। एनडीआरएफ की टीम उनकी तलाश कर रही है। हालांकि, अभी तक दोनों का पता नहीं चल पाया है। उधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कार सवार युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कार में 3-4 लोग सवार थे!
प्रत्यक्षदर्शी निशांत चौधरी ने बताया कि रात करीब 10 बजे तेज रफ्तार स्विफ्ट कार रैंप के रास्ते वलीपुरा नहर में गिर गई। कार में 3 से 4 लोग सवार थे। कार से एक व्यक्ति बाहर निकलता हुआ दिखाई दिया, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण वह भी पानी में बह गया। उन्होंने बताया कि कोहरे में कार की तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शी निशांत चौधरी ने बताया कि रात करीब 10 बजे तेज रफ्तार स्विफ्ट कार रैंप के रास्ते वलीपुरा नहर में गिर गई। कार में 3 से 4 लोग सवार थे। कार से एक व्यक्ति बाहर निकलता हुआ दिखाई दिया, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण वह भी पानी में बह गया। उन्होंने बताया कि कोहरे में कार की तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है।
जिलाधिकारी ने बताया
बुलंदशहर के डीएम सीपी सिंह ने बताया कि कार सवार लापता युवकों की तलाश की जा रही है। पानी का बहाव कम किया जा रहा है। जल्द ही नहर में कार सवार युवकों को ढूंढ लिया जाएगा। पूरा सरकारी अमला बचाव कार्य में लगा हुआ है।
बुलंदशहर के डीएम सीपी सिंह ने बताया कि कार सवार लापता युवकों की तलाश की जा रही है। पानी का बहाव कम किया जा रहा है। जल्द ही नहर में कार सवार युवकों को ढूंढ लिया जाएगा। पूरा सरकारी अमला बचाव कार्य में लगा हुआ है।