UP : ग्रेटर नोएडा के प्लाजा में लगी आग, जान बचाने को शीशा तोड़कर लगाई छलांग, तीसरी मंजिल से गिरकर 3 लोग घायल, कई फंसे; बचाव कार्य जारी, देखें वीडियो
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा में भीषण आग लग गई। कई लोग अंदर फंसे हुए हैं। वहीं, आग की चपेट में आने से कई लोग झुलस भी गए हैं।
Updated: Jul 13, 2023, 15:13 IST
|
ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा की तीसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे आग लगते ही पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी। तीसरी मंजिल पर 3 लोग अंदर फंसे हुए थे। इसमें एक लड़की भी थी। उठते धुएं से घबराकर उसने इमारत की खिड़की का शीशा तोड़ दिया और बचने के लिए बाहर लटक गया।READ ALSO:-Sim Card Swapping Alert : सावधान रहे सिम कार्ड स्वैप से, नहीं तो आपके साथ भी हो सकता है फ्रॉड, जानिए कैसे
कुछ देर लटकने के बाद जब कोई मदद नहीं मिली तो तीनों एक के बाद एक नीचे कूद गए। नीचे स्थानीय लोगों ने टाट-गद्दा बिछा रखा था। हालांकि करीब 25 से 30 फीट की ऊंचाई से गिरने के कारण उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। तीनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा 2 और लोग घायल हो गए हैं। हादसा बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी में हुआ।
@khabreelal_news UP : ग्रेटर नोएडा के प्लाजा में लगी आग, जान बचाने को शीशा तोड़कर लगाई छलांग, तीसरी मंजिल से गिरकर 3 लोग घायल, कई फंसे; बचाव कार्य जारी pic.twitter.com/FyaFwq5ybG
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR) (@vadhisth) July 13, 2023
मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। तीसरी मंजिल पर आग लगने के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कत हुई। दमकलकर्मियों ने धुआं बाहर निकालने के लिए इमारत की कई खिड़कियां तोड़ दीं। पुलिस ने बताया कि मामला ठंडा होने के बाद अंदर तलाशी अभियान चलाया गया। बिल्डिंग में काफी धुआं है. फिलहाल, अभी तक किसी की मौत की सूचना नहीं है। बिल्डिंग के हर हिस्से में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में लगी आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका
आग कैसे लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। हालांकि, जांच के बाद ही सही बात पता चल सकेगी। प्लाजा में आग तीसरी मंजिल पर स्थित प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस से शुरू हुई। पूरी बिल्डिंग शीशे से भरी हुई थी। ऐसे में कुछ ही मिनटों में धुआं पूरी बिल्डिंग में फैल गया।
आग कैसे लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। हालांकि, जांच के बाद ही सही बात पता चल सकेगी। प्लाजा में आग तीसरी मंजिल पर स्थित प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस से शुरू हुई। पूरी बिल्डिंग शीशे से भरी हुई थी। ऐसे में कुछ ही मिनटों में धुआं पूरी बिल्डिंग में फैल गया।
हादसे में छलांग लगाने वाला एक युवक घायल हो गया। ये तीनों एक प्रॉपर्टी डीलर के यहां काम करते थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्लाजा में कभी भी बहुत सारी दुकानें नहीं होती हैं। इस कारण भीड़ कम थी। अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी। हादसे के वीडियो भी वायरल हो गए हैं। इसमें दिख रहा है कि एक युवक और युवती बिल्डिंग पर लटके हुए हैं। दूसरे वीडियो में लड़का छलांग लगाता नजर आ रहा है।