UP : बीजेपी नेता के होटल में कॉकटेल पार्टी में मारपीट, बाउंसरों ने महिला-पुरुषों को जमकर पीटा; डीजे बजाने को लेकर हुई थी मारपीट
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर सूबे की योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। इस बार उन्होंने ट्विटर पर मारपीट का वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का अंतिम संस्कार कर दिया है।
Sun, 26 Feb 2023
| 
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। जहां एक होटल में शादी समारोह की कॉकटेल पार्टी में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दरअसल, रात 10 बजे के बाद मेहमानों ने डीजे चलाने को कहा, जिस पर होटल स्टाफ ने ऐसा करने से मना कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान बाउंसरों और होटल कर्मियों ने कार्यक्रम में शामिल लोगों से जमकर मारपीट की। Read Also:-मेरठ: खनन माफिया का पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला, 5 लोग हुए गिरफ्तार
वहीं इस घटना में एक महिला समेत 5 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी की जांच की, जिसके बाद आरोपियों के नाम सामने आए।
क्या मामला है?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना मसूरी थाना क्षेत्र के होटल द ग्रैंड आईआरएस (The Grand IRS) की है। जानकारी से पता चला है कि यह होटल भारतीय जनता पार्टी नेता का है। जहां सुबह हल्दी प्रोग्राम चल रहा था और शाम को कॉकटेल पार्टी। हालांकि, घटना को लेकर वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं और पुरुष जमीन पर गिरते हुए भी नजर आ रहे हैं। इसी बीच कुछ लोग कमरों में छुपकर अपनी जान बचाते हैं। जहां से उन्हें डंडों से मार-मार के बाहर निकाला। वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है कि हमने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना मसूरी थाना क्षेत्र के होटल द ग्रैंड आईआरएस (The Grand IRS) की है। जानकारी से पता चला है कि यह होटल भारतीय जनता पार्टी नेता का है। जहां सुबह हल्दी प्रोग्राम चल रहा था और शाम को कॉकटेल पार्टी। हालांकि, घटना को लेकर वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं और पुरुष जमीन पर गिरते हुए भी नजर आ रहे हैं। इसी बीच कुछ लोग कमरों में छुपकर अपनी जान बचाते हैं। जहां से उन्हें डंडों से मार-मार के बाहर निकाला। वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है कि हमने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।
उप्र में भाजपा ने क़ानून-व्यवस्था का अंतिम संस्कार कर दिया है। pic.twitter.com/Z4vrY70PBd
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 26, 2023
डीसीपी बोले- 9 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश में छापेमारी जारी
इस मामले में डीसीपी ग्रामीण रवि सिंह ने बताया कि मसूरी थाना क्षेत्र के एक होटल में शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गई। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर 15-20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही वीडियो के आधार पर अन्य लोगों की पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी के लिए दबिश की जा रही है।
दि0 26.02.23 को थाना मसूरी क्षेत्र मे होटल मे शादी मे डीजे बजाने को लेकर वाद विवाद के दौरान मारपीट के सम्बन्ध मे 15-20 लोगो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर 09अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है एवं अन्य लोगो को वीडियो के आधार पर चिन्हित कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है~DCP Rural pic.twitter.com/WX9ChB3jbc
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) February 26, 2023
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर बीजेपी की कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल
हालांकि समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया है कि 'गाजियाबाद में बीजेपी नेता के होटल में बाउंसर ने लोगों को लाठी-डंडों से जमकर पीट रहे हैं। दो लोग घायल हालत में आईसीयू में भर्ती हैं। फिलहाल पीड़ितों ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया क्योंकि यह एक भाजपा नेता का मामला है और कार्रवाई नहीं कर रही है। यह जंगलराज नहीं तो और क्या है? इसके साथ ही यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का अंतिम संस्कार कर दिया है।
